30 June 2024
सूरत में काम करने वाली एक डॉक्टर को एक मैसेज आया है, जिसमें उसे हाई रिटर्न का लालच दिया और कुछ दिनों में रुपये डबल करने को कहा.
Credit: AI Image
32 साल के डॉक्टर को एक मैसेज आया है और अच्छे रिटर्न का दावा किया. एक WhatsApp Group में जोड़ा. इसके बाद यह साइबर ठगी का खेल आगे बढ़ा.
Credit: AI Image
साइबर ठगों ने इसके लिए पहले डॉक्टर का भरोसा जीता और उसके बाद एक ऐप इंस्टॉल करने को कहा. इसके बाद स्टॉक खरीदने को कहा.
Credit: AI Image
इसके बाद साइबर फ्रॉड ने डॉक्टर को कुछ टिप्स और शेयर का सजेशन दिया. इन शेयर में सबसे ज्यादा प्रोफिट बताया.
Credit: AI Image
इसके बाद साइबर ठगों ने विक्टिम डॉक्टर से अलग-अलग अमाउंट करके इनवेस्टमेंट करने को कहा. यहां एक फेक वॉलेट भी तैयार किया था, जो फेक प्रोफिट दिखाता था.
Credit: AI Image
विक्टिम ने 25 से 29 अप्रैल के बीच में करीब 1.50 लाख रुपये इनवेस्ट कर दिए. इसके बाद जब उसे रुपयों की जरूरत पड़ी, तो 2 मई को उसने 1.30 लाख रुपये निकाले थे.
Credit: AI Image
इसके बाद 7 मई को साइबर ठग ने विक्टिम को एक कंपनी के 1 हजार शेयर खरीदने को कहा. इसके बाद विक्टिम डॉक्टर के वॉलेट में 1 हजार की जगह 18 हजार शेयर क्रेडिट हो गए.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम डॉक्टर को 12.78 लाख रुपये की पेमेंट करने को कहा. फिर विक्टिम डॉक्टर द्वारा पेमेंट करने से मना करने पर लीगल एक्शन की धमकी दी.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम डॉक्टर ने अलग-अलग तारीख यानी 10 से 20 मई के बीच में करीब 7.59 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए.
Credit: AI Image
इसके बाद उसके वॉलेट से रुपये गायब हो गए. इसके बाद उसने साइबर ठगी की आरोपी से संपर्क किया. उन्होंने 4 लाख रुपये की मांग कर दी.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम डॉक्टर ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और पूरे किस्से के बारे में बताया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Credit: AI Image