आपको भी तो नहीं आया ये मैसेज?
ऑनलाइन फ्रॉड के मामले बढ़ रहे हैं. डेली नए-नए साइबर क्राइम के केस पढ़ने को मिल रहे हैं. नया मामला पुणे से सामने आया है, जहां एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया.
दरअसल, यह फ्रॉड एक मैसेज से शुरू हुआ, जिसके बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर को 16.4 लाख रुपये का चूना लगा.
फ्रॉड करने के इरादे से भेजे गए मैसेज में लिखा कि यूजर्स वीडियो लाइक करके मोटी कमाई कर सकते हैं. ऐसे में वह डेली 3 हजार रुपये तक की कमाई कर सकते हैं.
आसान से काम में भारी कमाई को देखते हुए विक्टिम ने तुरंत हां कर दी. इसके बाद स्कैमर्स ने फ्रॉड को आगे बढ़ाया और विक्टिम को एक ऑनलाइन लिंक भेजा.
ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करने के बाद विक्टिम को एक वीडियो नजर आया, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान का विज्ञापन दिखाया गया. हालांकि खिलाड़ी का नाम नहीं बताया.
इसके बाद विक्टिम ने तीन ऑनलाइन टास्क को पूरा किया और उसके बाद उसे 150 रुपये का रिटर्न मिला. फिर विक्टिम को प्रीपेड टास्क के बारे में बताया.
इसके बाद विक्टिम को क्रिप्टोकरेंसी में इनवेस्ट करने को कहा. पहले विक्टिम ने 15 हजार रुपये का इनवेस्टमेंट किया और उसे 2,500 रुपये का रिटर्न मिला.
इसके बाद विक्टिम को अपने पोर्फोलियो में 24 लाख रुपये नजर आए, जिसमें प्रोफिट भी शामिल था. इसके बाद उसने इसे निकालने की कोशिश की, लेकिन स्कैमर्स ने बताया कि वह 30 लाख रुपये होने के बाद उसे निकाल सकता है.
विक्टिम ने 30 लाख रुपये के लालच में आकर 9 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद उसने कुल 16.4 लाख रुपये अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद कुछ और रुपयों की डिमांड की गई, जिसके बाद विक्टिम को समझ आया कि उसके साथ फ्रॉड हुआ है.
दरअसल, 22-23 अगस्त के दौरान के दौरान एक इंजीनियर के साथ एक साइबर फ्रॉड हुआ. उन्होंने इस मामले की कंप्लेंट पुलिस को दर्ज करा दी है.
शुरुआत जांच में पुलिस ने बताया है कि रुपयों को अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कराया है. यह बैंक अकाउंट आंध्र प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में मौजूद हैं. पुलिस बैंक संपर्क कर चुकी है.