पार्सल स्कैम में फंसी महिला, लगा 20 लाख रुपये का चूना, ना करें ये गलती 

11 Feb 2024

गुजरात की रहने वाली महिला साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई हैं. उनके बैंक से 20 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. वह महिला पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.

गुजरात की महिला शिकार

प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली महिला के पास एक अनजान नंबर से कॉल आई. कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस ऑफिसर बताया, जो असल में साइबर क्रिमिनल था. 

अनजान नंबर से आई कॉल 

खुद को मुंबई पुलिस का ऑफिसर बताने वाले व्यक्ति ने विक्टिम को कॉल किया. इसके बाद उसको कहा कि उनके नाम से विदेश में एक पार्सल जा रहा था. 

फेक पुलिस ऑफिसर का कॉल

पकड़े गए पार्सल में गैर कानूनी पदार्थ, पासपोर्ट और क्रेडिट कार्ड पाए गए हैं. इन सभी डॉक्यूमेंट का संबंध उस महिला से है.

गैर कानूनी काम में मिलीभगत 

फेक पुलिस वाले ने कहा कि जांच में खुलासा हुआ है कि विक्टिम का संबंध मनी लॉन्ड्रिंग से है. उनके नाम से एक जॉइंट बैंक अकाउंट भी है. 

लगाए गंभीर आरोप 

इसके बाद खुद को पुलिस ऑफिसर बताने वाले साइबर क्रिमिनल्स ने महिला की बैंक डिटेल्स और आधार कार्ड डिटेल्स ले लीं. 

मांगी बैंक डिटेल्स और आधार 

इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स ने महिला की डिटेल्स का इस्तेमाल करके 20 लाख रुपये का पर्सनल लोन ले लिया. 

20 लाख का लगाया चूना 

इसके बाद विक्टिम को जब साइबर क्राइम की जानकारी मिली, तो उसने पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी. 

पुलिस को दी जानकारी 

पुलिस ने विक्टिम महिला की कंप्लेंट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. महिला ने बताया कि वह डर गई थी, जिसके बाद उसने अपनी डिटेल्स कॉल्स पर शेयर कर दी. 

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट