खाना खाते समय आप भी चलाते हैं फोन, जानिए कितना गंदा है आपका मोबाइल?

17 Sep 2024

Credit: Pixabay

स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा है, जो हर जगह हमारे साथ रहता है. कई लोग तो खाना खाने के समय भी मोबाइल यूज करते हैं.

फोन हमारी जिंदगी का हिस्सा 

Credit: GettyImages

आज आपको बताने जा रहे हैं कि आपका हैंडसेट कितना गंदा होता है. दावा किया जाता कि यह टॉयलेट सीट से भी ज्यादा गंदा होता है.

कितना गंदा होता है हैंडसेट ?

Credit: GettyImages

मोबाइल पर टॉयलेट सीट की तुलना में 10 गुना ज्यादा वैक्टेरिया होते हैं. यह बैक्टेरिया आपके फोन पर 28 दिन तक जिंदा रहते हैं. 

कितने दिन रहते हैं जिंदा? 

Credit: GettyImages

कई लोग खाना खाते समय फोन भी चलाते हैं. ऐसे में वे फोन के सरफेस को छूने के बाद जब खाने को हाथ लगाते हैं, तो फोन पर मौजूद बैक्टीरिया खाने तक पहुंच जाते हैं. 

कैसे खाने तक पहुंचते हैं? 

Credit: Pixabay

खाने पर बैक्टेरिया लगने के बाद वे हमारे पेट में पहुंच जाते हैं. फोन पर रहने वाले कई बैक्टीरिया काफी खतरनाक होते हैं, जो आपको बीमार तक कर सकते हैं.

कर सकते हैं बीमार

Credit: Pixabay

स्मार्टफोन को बैक्टीरिया फ्री रखने के लिए जरूरी है कि आप उसे क्लीन करें. इसके लिए एंटी बैक्टेरियल वाइप का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

फोन कैसे रखें साफ ? 

Credit: GettyImages

फोन क्लीनिंग के लिए आप माइक्रोफाइबर क्लॉथ का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कपड़े में थोड़ा सा पानी जरूर लगा लें. इसके लिए आप सेनी टाइजर आदि भी यूज कर सकते हैं . 

कपड़ा भी कर सकते हैं यूज 

Credit: GettyImages

फोन में सबसे ज्यादा बैक्टेरिया होने की संभावना ऊपर स्पीकर ग्रिल या फिर नीचे की तरफ होती है. 

कहां होते हैं ज्यादा बैक्टेरिया ? 

Credit: GettyImages

बाजार में कई लैब्स आदि मौजूद हैं, अगर वे परमिशन देते हैं, तो आप वहां मैग्निफाइंग ग्लास की मदद से अपने फोन के डिस्प्ले या अन्य पोर्ट्स पर  मौजूद बैक्टीरिया को देख सकते हैं. 

खुद भी कर सकते हैं चेक

Credit: GettyImages