एक फोटो से हैक हो जाएगा फोन, पलक-झपकते ही बैंक अकाउंट हो जाएगा जीरो

28 Dec 2023

आम लोगो को ठगने के लिए स्कैमर्स आए दिन-दिन  नए-नए तरीके तैयार कर रहे हैं.  कश्मीर से कन्याकुमारी तक, साइबर फ्रॉड के कई केस सामने आ चुके है. 

ठगी के आ रहे कई केस 

दरअसल, साइबर स्कैमर्स में लोगों को चूना लगाने के लिए नया तरीका खोज निकाला है. इसमें एक फोटो सेंड होती है, जो GIF  फॉर्मेट की फोटो होती है. 

सेंड होती है एक फोटो 

आम तौर पर लोगों को ठगने के लिए फिंशिंग लिंक यूज़ होता है, जो मैसेज के जरिए फोन में आता है. इसके बाद जैसे ही यूजर्स मैसेज पर क्लिक करता है, उसके बाद स्पाई लिंक अपना काम शुरू कर देता है. 

 फिंशिंग लिंक शामिल

लिंक पर क्लिक करने के बाद स्कैमर्स मोबाइल फोन को हैक कर लेते हैं. इस तरह के कई केस में हैकर्स मोबाइल का रिमोटली एक्सेस भी ले लेते हैं. 

हो जाता है फोन हैक 

हैकर्स GIF इमेज में भी फिशिंग अटैक को इंप्लांट कर रहे हैं. इस तरह के हैकिंग का नाम GIFShell है.

इस हैकिंग क्या है नाम 

दरअसल, दो साल पहले वॉट्सऐप में एक वल्नरबेलिटी भी मौजूद था. इसकी मदद से स्कैमर्स GIF का यूज़ करके फोन को हैक तक कर लेते थे. 

2 साल पहले मिला वल्नेरेबिलिटी

दरअसल, वॉट्सऐप की तरफ से अब उस वल्नरबेलिटी को ठीक कर लिया है . लेकिन अभी भी यूजर्स की एक गलती उसका बैंक अकाउंट खाली कर सकती है.

ठीक कर लिया वल्नरबेलिटी

GIFShell से बचाव के लिए कुछ खास सेफ्टी टिप्स के बारे में बता देते हैं. इसमें यूजर्स को WhatsApp की सेटिंग्स में जाना होगा.

कैसे रोकें साइबर ठग को

इसके बाद Storage and Data का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर दें. इसके बाद मीडिया ऑटो डाउनलोड में ऑटोमैटिक डाउनलोड होने वाली फोटो को रोक दें. 

प्रोसेस में आगे बढ़ें