04 Oct 2024
साइबर ठगी का एक बड़ा ही अनोखा केस सामने आया है, जहां एक रिटायर IAS ऑफिसर को शिकार बनाया है.
Credit: AI Image
साइबर ठगों ने सिर्फ एक कॉल की मदद से रिटायर IAS ऑफिसर को 76 लाख रुपये का चूना लगा दिया.
Credit: AI Image
रिटायर IAS ऑफिसर ने कंप्लेंट दर्ज कराई. उन्होंने बताया कि उनके पास साइबर ठगों का कॉल आया और उनपर पनी लाउंड्रिंग के केस में शामिल होने का आरोप लगाया.
Credit: AI Image
विक्टिम ने बताया कि उनके पास एक कॉल आया, कॉल करने वाले ने खुद को पुलिस वाला बताया.
Credit: AI Image
इसके बाद उन्होंने कहा कि रिटायर IAS ऑफिसर के नाम पर बॉम्बे हाई कोर्ट का सम्मन है. उनका नाम एक मनी लाउंड्रिंग केस में सामने आया है.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम घबरा गए और फिर आरोपी ने उन्हें बताया कि वह विक्टिम की मदद कर सकते हैं. इसके लिए कुछ रुपयों की डिमांड की.
Credit: AI Image
घबराहट में रिटायर IAS ऑफिसर ने उसको हां कर दी. इसके बाद आरोपी द्वारा बताए गए इंस्ट्रक्शन को फॉलो किया.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम ने अलग-अलग बैंक खातों में 76 लाख रुपये डिपॉजिट करा दिए. इसके कुछ देर बाद विक्टिम को समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है.
Credit: AI Image
रिटायर IAS ऑफिसर ने पुलिस कंप्लेंट दर्ज करा दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अब वे अपने रुपयों को वापस चाहते हैं.
Credit: AI Image