16 Aug 2024
Credit: Getty
FASTag कार और व्हीकल के लिए एक जरूरी आइटम है. यह एक इलेक्ट्रोनिक टोल कलेक्शन सिस्टम है, जिसकी वजह से टोल टैक्स की पेमेंट होती है.
Credit: Getty
ऐसे में FASTag मालिक, उसमें कुछ बैलेंस रखते हैं. हालांकि पंजाब के एक शख्स के तब होश उड़ गए, जब वह घर पर थे और उसके FASTag से रुपये कट गए.
Credit: Getty
पंजाब के रहने वाले सुंदरदीप सिंह ने X प्लेटफॉर्म (पूर्व नाम Twitter) पर एक पोस्ट लिखा. इसमें उन्होंने पूरी आपबीती बताई.
Credit: Getty
सुंदरदीप ने पोस्ट में लिखा, नमस्कार FASTag में से अचानक 220 रुपये कटे गए, जबकि वह घर पर आराम कर रहे थे.
Credit: Getty
उन्होंने बताया कि वे उस टोल प्लाजा पर बीते एक महीने से गए भी नहीं है. ये क्या हो रहा है?
Credit: Getty
इसके साथ उन्होंने रुपये कटने का मैसेज भी शेयर किया है, जहां टोल प्लाजा, रुपये और अमाउंट की जानकारी दी है.
Credit : Screenshot/X
इसके बाद FASTag NETC की तरफ से उन्हें रिप्लाई किया गया. यहां उन्हें बताया कि प्लीज FASTag जारी करने वाले बैंक से संपर्क करें.
Credit: Getty
उन्होंने बताया कि वे इसे रिव्यू करेंगे, गलत कटौती पर चार्ज को वापस कर देंगे. इस पोस्ट पर बहुत से लोगों ने अपनी परेशानी बताई.
Credit: Getty
FASTag एक छोटा डिवाइस होता है, जो RFID तकनीक पर काम करता है. इसे कार या बस की विंड स्क्रीन पर लगाया जाता है.
Credit: Getty