01 Apr 2024
साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को बड़ी ही चालाकी के साथ शिकार बनाया. आखिर में 1.4 करोड़ रुपये का चूना लगाया.
दरअसल, इस साइबर फ्रॉड की शुरुआत WhatsApp Group से होती है. इस ग्रुप में विक्टिम को दिसंबर में शामिल किया है.
इस ग्रुप में विक्टिम को स्टॉक मार्केट से मिलने वाले हाई रिटर्न के सपने दिखाए गए. इसके बाद विक्टिम को लूटने का काम किया.
दरअसल,ग्रुप में कई लोगों ने इनवेस्टमेंट के लिए उकसाया, उसके बाद उन्होंने 1.4 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट कर दिया.
इसके बाद विक्टिम की आंखों में धूल झोंकने के लिए इनवेस्टमेंट पर फर्जी ग्रोथ दिखाई गई. ऐसे में उन्हें लगा कि उनका इनवेस्टमेंट अच्छी कमाई कर रहा है.
इसके बाद सच का खुलासा, तब हुआ, जब उन्होंने अपने प्रोफिट में से कुछ रुपयों को निकालने की कोशिश की. इसके बाद उनका वॉलेट फ्रीज हो गया.
इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स ने उनसे और रुपये इनवेस्टमेंट करने को कहा, ऐसा ना करने पर उन्हें एक फेक लीगल नोटिस भी भेजा.
इसके बाद विक्टिम को समझ आया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुके हैं. इसके बाद उन्होंने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.
साइबर फ्रॉड से खुद को बचाने के लिए जरूरी है कि अनजान नंबर से आने वाले किसी मैसेज पर आंख बंद करके यकीन ना करें. हाई रिटर्न आदि के चक्कर में भूलकर भी ना पड़ें.