एक गलती और हो गए 3 लाख के फ्रॉड के शिकार

ऑनलाइन खोज रहा था फ्लैट

24 Sep  2023

Aajtak.in

साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को ऑनलाइन सर्चिंग भारी पड़ी. इसके बाद उसके बैंक अकाउंट से 3 लाख रुपये उड़ा लिए. 

ऑनलाइन सर्चिंग पड़ी भारी 

किराए का घर लेना काफी मेहनत का काम है, जिसमें लोग सभी पहलुओं को ध्यान से देखते हैं. बजट आदि पर परखते हैं, उसके बाद कोई घर रेंट पर लेते हैं. 

किराए पर खोज रहा था फ्लैट 

पुणे स्थित इंजीनियर ने भी ऐसा ही किया और फ्लैट को रेंट पर लेने के लिए उसने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म का सहारा लिया. इसके बाद फ्लैट मालिक स्कैमर्स निकला.

ऑनलाइन किया सर्च 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इंजीनियर श्यामलाल हंसदा पुणे के बालेवाड़ी में एक रेंट पर फ्लैट खोज रहे थे. वह पुणे में बीते साल छह साल से रहे थे. 

रेंट पर खोज रहा था फ्लैट

ऑनलाइन सर्चिंग के दौरान उन्हें एक जानी-मानी सोसाइटी में 1BHK Flat खाली का Ads नजर आया. उस फ्लैट की फोटो और रेंट काफी अट्रैक्टिव था. 

Pixel 7a पर भी है ऑफर

ऑफिस के पास होने के वजह से विक्टिम को वह फ्लैट काफी पसंद आया. इसके बाद उन्होंने फ्लैट को रेंट पर लेने के लिए एड पर क्लिक किया.

फ्लैट के पास था ऑफिस

इसके कुछ दिन बाद वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया. मैसेज में एक व्यक्ति ने खुद को उस फ्लैट का मालिक बताया, उसके बाद विक्टिम ने फ्लैट देखने के लिए कहा. 

वॉट्सऐप पर आया एक मैसेज

इसके बाद खुद को फ्लैट का मालिक बताने वाले ने बताया कि इसके लिए विक्टिम को 2500 रुपये की टोकन मनी देगी, क्योंकि उसके बिना सोसाइटी पास नहीं देगी. 

पहले मांगी टोकन मनी 

इसके बाद विक्टिम ने उनकी बातों पर विश्वास कर लिया और टोकन मनी ट्रांसफर कर दी. इसके बाद विक्टिम से सिक्योरिटी डिपॉजिट के लिए रुपये मांगे.

फिर मांगा सिक्योरिटी डिपॉजिट 

अलग-अलग बहाने बनाकर विक्टिम से कुल 3 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए. अच्छे फ्लैट के चक्कर में विक्टिम ने भी रुपये ट्रांसफर कर दिए. 

3 लाख रुपये ठगे 

एक सप्ताह बाद विक्टिम ने जब फ्लैट मालिक को अपने रुपये वापस मांगने के लिए कॉल किया तो उसका नंबर बंद आया. इसके बाद उसे समझ आया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है. 

कब पता चला फ्रॉड