महिला को क्रेडिट कार्ड बनवाना पड़ा भारी, लगा 1.76 लाख का चूना 

20 Aug 2024

Credit: AI Iamge

विक्टिम महिला ने एक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया था, आखिर में जाकर वह साइबर ठगी का शिकार हो गईं. इस दौरान उन्होंने 1.76 लाख रुपये उड़ा लिए. 

मुंबई की महिला के साथ ठगी 

Credit: AI Image

विक्टिम ने पुलिस को बताया है कि उसने एक क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई किया था और उसे उम्मीद थी 7-8 दिन में कार्ड डिलिवर हो जाएगा.

क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई 

Credit: AI Image

क्रेडिट कार्ड की डिलिवरी से पहले एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉलर ने विक्टिम महिला को बताया कि उसका क्रेडिट कार्ड की ऐप्लीकेशन रिजेक्ट हो गई है. 

अनजान नंबर से कॉल  

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम महिला को कॉलर की बात पर यकीन हो गया. फिर उसने कॉलर से पूछा कि कैंसिल होने की वजह क्या है. इसके बाद साइबर खेल आगे बढ़ा. 

कॉलर की बातों पर यकीन हुआ 

Credit: AI Image

कॉलर ने महिला को बातों में लिया और उससे पूछा कि क्या आपके और कोई क्रेडिट कार्ड है. इसके बाद महिला  ने क्रेडिट कार्ड, बैंक डिटेल्स और सिबिल आदि की डिटेल्स शेयर कर दी.

ऐसे मांगी बैंक डिटेल्स 

Credit: AI Image

महिला ने इस दौरान एक कार्ड का CVV नंबर और कार्ड की एक्सपायरी डेट भी शेयर कर दी. इसके बाद महिला से कॉल पर होल्ड रहने को कहा. 

CVV नंबर भी दिया

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम महिला के पास अचानक एक 95,952 रुपये के ट्रांजैक्शन का मैसेज आया. ठीक इसके 2 मिनट बाद महिला के पास दूसरी ट्रांजैक्शन का मैसेज आया, जो 80,802 रुपये की थी. 

बैंक से हुईं ट्रांजैक्शन

Credit: AI Image

इसके बाद महिला ने तुरंत कॉल काटी और तुरंत अपनी बैंक ब्रांच से संपर्क किया. इसके बाद उसने फ्रॉड ट्रांजैक्शन की जानकारी दी.

तुरंत काटी कॉल 

Credit: AI Image

इसके बाद महिला ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर भी कॉल करके जानकारी दी. इसके बाद महिला ने पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई. 

दर्ज कराई कंप्लेंट

Credit: AI Image