साइबर फ्रॉड का एक नया केस सामने आया है, जहां एक महिला के बैंक अकाउंट से 5 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
दरअसल, लेटेस्ट मामला मुंबई से सामने आया है, जहां एक मल्टीनेशनल फाइनेंशियल फर्म में काम करने वाली महिला करीब 5 लाख रुपये के साइबर फ्रॉड में फंस गई.
दरअसल, महिला को 5 अक्टूबर को एक कॉल आया है. उसने खुद को एक जानी-मानी कुरयर कंपनी का ऑफिसर बताया. उसने बताया कि आपके नाम से ताइवान से कुरियर आया है, जो अब पुलिस की गिरफ्त में है.
विक्टिम ने बताया कि कुरियर एजेंट के कॉल काटते ही, उसके बाद एक अन्य कॉल आया. उसने खुद को मुंबई साइबर क्राइम पुलिस का ऑफिसर बताया.
खुद को पुलिस वाला बताने वाले व्यक्ति ने कहा कि विक्टिम का आधार कार्ड तीन बैंक अकाउंट से लिंक पाया है. ये अकाउंट गैर कानूनी एक्टिविटी में शामिल पाए गए हैं.
इसके बाद विक्टिम को डराना और धमकाना शुरू हुआ. महिला को वीडियो कॉलिंग ऐप स्काइप इंस्टॉल करने को कहा. इसके बाद स्कैमर्स ने विक्टिम से स्क्रीन शेयर करने को कहा.
विक्टिम से ऑनलाइन बैंकिंग में लॉगइन कराया. इसके बाद इंस्ट्रक्शन दिए गए कि वह 3 लाख रुपये के लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद बेनिफिशिरी एड कराया.
इसके बाद महिला को डरा धमकाकर महिला के बैंक अकाउंट से 3 लाख रुपये लोन के और 1.83 लाख रुपये अलग से थे, वे भी दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करा लिए.
इसके बाद कॉल काट दी. महिला को जब पता चला कि वह साइबर स्कैम का शिकार हो गई है. इसके बाद उसने पुलिस को इसकी जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.