CBI ऑफिसर को फेक दिल्ली क्राइम ब्रांच अफसर ने लूटा, आपको भी आ सकते हैं ऐसे कॉल

08 May 2024

यह मामला मुंबई का है, जहां 59 साल के CBI ऑफिसर मुंबई में पोस्टेड हैं. साइबर ठगी के शिकार हो गए और 2 लाख रुपये गंवा दिए. 

मुंबई का है मामला 

Credit: Getty

मुंबई स्थित CBI ऑफिसर को फेक क्राइम ब्रांच ऑफिसर ने कॉल किया. कॉल करते ही उसने बोला कि वह दिल्ली क्राइम ब्रांच से बोल रहा है. 

क्या है केस? 

Credit: Getty

26 अप्रैल को एक अनजान नंबर से कॉल आई, कॉल करने वाले ने खुद की पहचान आशीष शर्मा के रूप में बताई और वह दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच से बोल रहा है.

26 अप्रैल को आई कॉल 

Credit: Getty

फेक क्राइम ब्रांच ऑफिसर ने कहा कि CBI ऑफिसर के नाम से एक पार्सल जब्त किया है. यह पार्सल इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जब्त किया है. 

CBI ऑफिसर के नाम पर पार्सल

Credit: Getty

जब्त पार्सल में CBI ऑफिसर का आधार नंबर भी बरामद हुआ है. उस पार्सल के अंदर 8 पासपोर्ट, 5 बैंक के क्रेडिट कार्ड और 170 ग्राम ड्रग्स मिला है. 

आधार कार्ड भी हुआ बरामद 

Credit: Getty

49 मिनट तक चली इस कॉल के दौरान CBI ऑफिसर को डराया, धमकाया और अरेस्ट करने की धमकी दी. 

49 मिनट तक डराया-धमकाया 

Credit: Getty

इसके बाद 28 अप्रैल को दूसरे व्यक्ति का कॉल आया. उसने बताया कि वह दिल्ली पुलिस है और RBI वेरिफिकेशन प्रोसेस के लिए बात कर रहा है.

RBI वेरिफिकेशन प्रोसेस

Credit: Getty

इसके CBI ऑफिसर को 2 लाख रुपये की फीस का भुगतान करने को कहा. इसके बाद CBI ऑफिसर ने इस फीस को ट्रांसफर कर दिया. 

2 लाख की फीस 

Credit: Getty

CBI ऑफिसर को वादा किया था कि एक बार प्रोसेस कंप्लीट होने के बाद यह रकम वापस कर दी जाएगी. 

रिफंड का किया वादा 

Credit: Getty

तीन दिन के बाद CBI ऑफिसर ने इस मामले की जानकारी अपने कलिग को दी. इसके बाद उसे पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है. फिर उसने पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई. 

साइबर फ्रॉड का ऐसे चला पता 

Credit: Getty