महिला को 5 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट, बच्चों को मारने की धमकी और ठग लिए 46 लाख

08 Oct 2024

Credit: AI Image

साइबर ठगी का नया केस मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से सामने आया है, जहां एक महिला को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया. 

साइबर ठगी का नया केस 

Credit: AI Image

महिला को डराया, धमकाया, 5 दिन तक डिजिटली अरेस्ट रखा, बच्चों को मारने की धमकी दी. इसके बाद उसके बैंक खाते से 46 लाख रुपये उड़ा लिए.

5 दिन रखा डिजिटल अरेस्ट

Credit: AI Image

न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला ने पुलिस कंप्लेंट दर्ज करा दी. महिला को 5 दिन तक डिजिटली अरेस्ट रखा और इस दौरान पूछताछ के नाम पर उन्हें परेशान किया गया. 

पुलिस कंप्लेटं दर्ज कराई 

Credit: AI Image

साइबर ठगी में आमतौर पर फेक  पुलिस, CBI या ED आदि के नाम का इस्तेमाल करते हैं. इसके बाद विक्टिम को डराते और धमकाते हैं.

क्या है 'डिजिटल अरेस्ट'?

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम के फोन या लैपटॉप के कैमरे के सामने रहने का ऑर्डर देते हैं. ऐसे में विक्टिम किसी भी जगह आसानी नहीं जा सकते हैं. 

दबाव बनाने का तरीका 

Credit: AI Image

जानकारी के मुताबिक, इंदौर में रहने वाली विक्टिम महिला के पास एक शख्स का कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद की पहचान सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) ऑफिसर के रूप में बताई.

फेक CBI ऑफिसर 

Credit: AI Image

फेक ऑफिसर ने महिला को बताया कि कुछ दिन पहले  आपके बैंक खाता का इस्तेमाल ड्रग स्मगलिंग, आतंकवादी गतिविधी और मनी लाउंड्रिंग केस में किया है.

लगाए गंभीर आरोप  

Credit: AI Image

इसके बाद फेक ऑफिसर ने बताया कि विक्टिम महिला के खिलाफ अरेस्ट वारेंट जारी किया है. 

फेक अरेस्ट वॉरेंट

Credit: AI Image

इसके बाद महिला को कैमरे के सामने रहने को कहा. इस दौरान महिला को माइक और कैमरा ऑन करने को कहा. ऐसे में महिला को 5 दिन डिजिटल अरेस्ट रखा.

5 दिन रखा डिजिटर अरेस्ट 

Credit: AI Image

इसके बाद जब महिला ने रुपये देने से इनकार कर दिया, तो साइबर स्कैमर्स ने महिला से कहा कि ये रुपये ट्रांसफर ना करने पर उसको और उनके बच्चों को खत्म कर देंगे. 

जान से मारने की धमकी 

Credit: AI Image

इसके बाद महिला घबरा गई. फिर उसने वे रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद उसे समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है.

फठाफट दिए रुपये 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम ने साइबर सेल में कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर जांच शुरू रकी जा चुकी है. 

पुलिस ने दर्ज की कंप्लेंट 

Credit: AI Image