एक तरफ अपलोड किया Resume, दूसरी तरफ खाली हो गया बैंक खाता

23 Oct 2023

Aajtak.in

साइबर क्राइम के आए दिन नए-नए मामले को पढ़ने को मिलते हैं. आज एक नया मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को अपना Resume अपलोड करना भारी पड़ गया. 

साइबर फ्रॉड का नया केस 

दरअसल, हाल ही में चंडीगढ़ के रहने वाले व्यक्ति को साइबर फ्रॉड का सामना करना पड़ा. उसके बैंक खाते से 6.4 लाख रुपये उड़ा लिए गए. 

बैंक खाते से उड़ा लिए 6.4 लाख 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नविन गुप्ता नाम का व्यक्ति नौकरी खोज रहा था. इसके लिए उसने अपना रेज्यूमे कई जॉब पॉर्टेल पर अपलोड कर दिया. 

जॉब पॉर्टल पर डाला रेज्यूमे 

मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस का हवाला देकर बताया है कि विक्टिम को 22 जून को एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को नेशनल मीडिया ग्रुप से बताया. 

ऐसे शुरू हुआ स्कैम 

इसके बाद कॉलर ने विक्टिम से बातचीत की और नौकरी से संबंधित कुछ सवाल किए. साथ ही एक नौकरी का ऑफर भी दिया. 

पहले फोन इंटरव्यू 

विक्टिम से शुरुआत में नौकरी का प्रोसेस आगे बढ़ाने के लिए 6500 रुपये की फीस सब्मिट करने को कहा. इसके बाद इंटरव्यू शेड्यूल की जानकारी शेयर की. 

शुरुआत में मांगे 6500 रुपये 

विक्टिम को इस बात का ज़रा भी अंदाजा नहीं था कि यह कॉल स्कैमर्स की हो सकती है. इसे उसने कंपनी की कॉल मानी और 6500 रुपये ट्रांसफर कर दिए. 

विक्टिम ने भेजे रुपये

इसके बाद विक्टिम को कंप्लसरी कोर्स, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, मेडिकल टेस्ट और IT कोर्स का एक लंबा प्रोसेस बताया और कुछ रुपये की डिमांड भी की. 

बताया एक लंबा प्रोसेस

इसके बाद जैसे ही विक्टिम ने 6.4 लाख रुपये ट्रांसफर किए, उसके तुरंत बाद एक फर्जी अपाइंटमेंट लेटर मिला. अपॉइटमेंट लेटर की सच्चाई पता चलने के बाद विक्टिम ने ये जानकारी पुलिस को दी. 

दिया फर्जी लेटर