कैब बुकिंग वाला मांग रहा था 150 रुपये, बिना OTP दिए ऐसे लूटे 4.1 लाख 

12 Nov 2024

Credit: AI Image

Google सर्च का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के लिए जरूरी खबर है. दरअसल, हाल ही में एक शख्स को साइबर ठगी का सामना करना पड़ा है. 

Google सर्च में एक गलती 

Credit: AI Image

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के रहने वाले शख्स कर्नाटक में अपने लिए रेंटल कैब सर्च कर रहे थे. 

कर्नाटक में बुक की कैब

Credit: AI Image

इसके बाद उन्हें Google Search के दौरान एक वेबसाइट मिली, जहां उन्होंने अपनी डिटेल्स को सब्मिट कर दिया.

ऑनलाइन मिली वेबसाइट

Credit: AI Image

डिटेल्स सब्मिट करने के कुछ देर उनके पास एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद का नाम रोहित बताया. 

आरोपी का आया कॉल 

Credit: AI Image

इसके बाद उसने बताया कि आप रेंटल कैब लेना चाहते हैं, तो विक्टिम हां कर दिया. 

विक्टिम ने मांगी कैब 

Credit: AI Image

इसके बाद आरोपी ने विक्टिम को बताया कि आपको 150 रुपये की सबसे पहले पेमेंट करनी होगी. 

विक्टिम से 150 रुपये मांगे

Credit: AI Image

इसके बाद जब शख्स ने कई बार अपने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करनी की कोशिश की. 

कई बार पेमेंट की कोशिश

Credit: AI Image

कई बार डिटेल्स देने के बाद भी विक्टिम के पास एक बार भी OTP नहीं. इसके कुछ समय बाद विक्टिम को ट्रांजैक्शन का मैसेज आया . 

नहीं आया OTP 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम के पैरों तले जमीन खिसक गई. विक्टिम के क्रेडिट और डेबिट कार्ड से टोटल 4.1 लाख रुपये उड़ा लिए. 

बैंक खाते से कटे 4.1 लाख रुपये 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट 

Credit: AI Image