20 Oct 2024
Credit: AI Image
Reels बनाने के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया और इसमें एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई. यह मामला उत्तर प्रदेश के आगरा का है. ये जानकारी हमारे रिपोर्टर अरविंद शर्मा ने दी.
Credit: AI Image
आगरा में रहने वाला युवक Reels बनाते समय स्लो मोशन में एक गाने पर डांस कर रहा था. इस दौरान उसने गैलरी में लगे लोहे के जाल को ऊपर उठाया. आखिर में उसने जान गंवा दी.
Credit: AI Image
यहां आज आपको रील्स बनाने के दौरान सेफ्टी टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं. ऐसे में आप किसी भी हादसे से खुद को बचा सकते हैं.
Credit: AI Image
सबसे पहले आगरा के हादसे के बारे में जान लेते हैं. सामने आए वीडियो से पता चलता है. युवक आसिफ (20) डांस करते हुए स्लो मोशन में आता है.
Credit: AI Image
अचानक युवक नीचे लोहे के जाल को उठाता है, उसका बैलेंस बिगड़ जाता है और वह नीचे गिर जाता है. वहां मौजूद सभी युवक उसे बचाने के लिए दौड़ते हैं, तब उसका सिर धड़ से अलग हो जाता है.
Credit: AI Image
युवक का शव चौथे फ्लोर से तीसरे फ्लोर पर अलग अलग हो कर गिर गया. घटना के बाद नीचे पूरे फ्लोर पर खून ही खून हो गया.
Credit: AI Image
सुरक्षित स्थान चुनें: रील्स बनाने या शूटिंग के लिए एक अच्छी रोशनी वाला और सुरक्षित स्थान चुनें. खतरनाक लोकेशन से बचें.
Credit: AI Image
पब्लिक प्लेस पर वीडियो ग्राफी कर रहे हैं तो अपने आस-पास के वातावरण के प्रति सतर्क रहें. ट्रैफिक, राहगीरों या अन्य संभावित खतरों से बचें.
Credit: AI Image
सुनिश्चित करें कि आपका कैमरा या फोन सुरक्षित रूप से माउंट या पकड़ा हुआ है. ऐसे में उसे गिरने या डैमेज होने से बचाया जा सकता है.
Credit: AI Image
लंबे समय तक शूटिंग कर रहे हैं, तो थकान या तनाव से बचने के लिए बीच-बीच में ब्रेक लें. लंबी शूटिंग के दौरान हाइड्रेटेड रहें और जरूरत पड़ने पर स्नैक्स आदि खा लें.
Credit: AI Image