पार्ट टाइम जॉब के लिए किया सर्च, आया एक कॉल और गंवा दिए 90 लाख रुपये 

03 Dec 2023

Aajtak.in

तिरुवनंतपुरम का रहने वाला व्यक्ति एक साइबर स्कैम का शिकार हो गया है. 31 साल के व्यक्ति के साथ 90 लाख रुपये की ठगी हुई. 

31 साल का व्यक्ति बना शिकार 

दरअसल, 31 साल के व्यक्ति ने इंटरनेट पर पार्ट टाइम नौकरी को लेकर सर्च किया. इसके बाद उसे एक एडवर्टाइजमेंट दिखा, जिस पर क्लिक किया.  ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. 

कैसे हुई साइबर ठगी? 

यह एडवर्टाइजमेंट क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग को लेकर था. इसके बाद इंटरनेट पर मांगी गई जरूरी डिटेल्स को भरा और फिर उसे वहां से एक कॉल आया. 

बताया क्रिप्टो करेंसी का काम 

कॉल करने वाले व्यक्ति को पार्ट टाइम नौकरी के बारे में बताया और काफी अच्छे रिटर्न का लालच भी दिया.

ज्यादा कमाई का लालच 

कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि इसमें यूजर्स को क्रिप्टोकरेंसी में डील होगी. इस जॉब में व्यक्ति को बताया गया है कि ट्रेडिंग के लिए रुपये भी इनवेस्ट करना होगा.

क्रिप्टोकरेंसी में डील 

विक्टिम को बताया कि यूजर्स को सैलेरी एक डिजिटल वॉलेट में मिलेगी, जो पहले से जनरेट था. यह सैलेरी क्रिप्टोकरेंसी में मिलेगी, जिसे बेचकर रुपये कमा सकते हैं. 

डिजिटल वॉलेट में मिलेगी सैलेरी 

अच्छे रिटर्न के लालच में विक्टिम ने अलग-अलग पार्ट में करीब 90,36,284 रुपये का इनवेस्टमेंट कर दिया. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. 

कई अकाउंट्स में ट्रांसफर

विक्टिम ने बताया है कि उसने ये अमाउंट्स कुल 8 बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर किया है.एक बार रकम मिलने के बाद, वॉलेट को बंद कर दिया. साथ ही सभी कॉन्टैक्ट्स बंद कर दिए. 

बंद किया कॉन्टैक्ट 

इसके बाद व्यक्ति को समझ आया है कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया है. इसके बाद उसने साइबर क्राइम पुलिस से संपर्क किया और कंप्लेंट दर्ज कराई.  

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट