साइबर फ्रॉड में लगा 4.5 लाख का लगा चूना
साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है, जहां विक्टिम के बैंक अकाउंट से 4.5 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. दरअसल, यह मामला महाराष्ट्र के पालघर से आया है.
दरअसल, पालघर के रहने वाले 24 साल के युवक को इंटरनेट पर सर्च करना काफी भारी पड़ गया. विक्टिम ने इंटरनेट पर सर्च किया और उसके बाद वह एक साइबर फ्रॉड में फंस गया.
विक्टिम को मैनेजमेंट की पढ़ाई करने के लिए यूके यूनिवर्सिटी में दाखिला लेना था. इसके लिए उसको बैंक अकाउंट की स्टैंटमेंट की जरूरत थी.
बैंक अकाउंट की स्टेटमेंट के लिए विक्टिम ने बैंक में विजिट किया, जहां उसकी जरूरत को कर्मचारियों ने नजर अंदाज किया और उसे कुछ देर इंतजार करने को कहा. ज्यादा समय लगने की वजह वह बाहर आ गया.
घर आकर विक्टिम ने बैंक कर्मचारियों की शिकायत करने का फैसला लिया. इसके बाद उसने इंटरनेट जाकर सर्च किया कि कैसे बैंक की शिकायत करें.
विक्टिम ऑनलाइन सर्च करके ऐसी वेबसाइट पर गया, जहां उसे उसे कंप्लेंट दर्ज करने का ऑप्शन मिला. इसके बाद उसकी बात एक कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव से हुई.
कस्टमर केयर ने कंप्लेंट दर्ज कराने के बहाने विक्टिम से उसकी बैंक डिटेल्स हासिल कर ली और फिर उसके बैंक खाते से 4.5 लाख रुपये उड़ा लिए.
साइबर फ्रॉड के इस मामले को पुलिस ने दर्ज कर लिया और इस मामले की जांच शुरू करके आरोपियों को खोज रहे हैं.
साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए जरूरी है कि ऑनलाइन सर्चिंग के दौरान किसी भी अनसेफ वेबसाइट पर विजिट ना करें. ना ही फोन पर किसी के साथ बैंक और कार्ड डिटेल्स शेयर करें. साथ ही ओटीपी आदि शेयर ना करें.