Like scam

एक तरफ फोटो-वीडियो करते रहे लाइक, दूसरी तरफ बैंक से धड़ाधड़ कटते रहे रुपये

AT SVG latest 1

21 Dec 2023

cropped fraudulent 2

इंटरनेट की मदद से जहां हमें बहुत से फायदे हुए हैं, वहीं कुछ नुकसान भी हैं. दरअसल,  एक व्यक्ति को 17 लाख रुपये की ठगी का सामना करना पड़ा है. 

साइबर फ्रॉड का नया केस  

Phone user 7

हाल ही में सामने आए एक केस में 34 साल के व्यक्ति के बैंक अकाउंट से बड़ी ही चालाकी से 17.6 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. 

बैंक खाते से उड़ाए 17.7 लाख

Cyber Fraud New case 2

दरअसल, पुणे में रहने वाले व्यक्ति को पार्ट टाइम जॉब स्कैम का शिकार होना पड़ा है. इसमें विक्टिम को वीडियो और फोटो लाइक करने का काम बताया और आखिर में 17.6 लाख रुपये उड़ा लिए. 

क्या है मामला? 

whatsApp fraud

दरअसल, विक्टिम को एक दिन सोशल मीडिया पर एक पार्ट टाइम जॉब का विज्ञापन नजर आया, उस पर उसने क्लिक किया. 

कैसे शुरू हुआ ये केस?

cyber fraud case 1

इसके बाद विक्टिम को पार्ट टाइम नौकरी के बारे में बताया. इस काम में वर्चुअल फोटो और वीडियो को लाइक करना है, उसके कमाई शुरू हो जाएगी.

मिला पार्ट टाइम जॉब का ऑफर 

cyber fraud with man

इस तरह के साइबर फ्रॉड में स्कैमर्स लोगों का पहले भरोसा जीतते हैं. कई स्कैमर्स शुरुआत में रिटर्न के रूप में कुछ रुपये भी ट्रांसफर कर देते हैं. 

ऐसे जीतते हैं भरोसा? 

cyber Fraud complaint 1

एक बार विक्टिम अगर ज्यादा इंटरेस्ट दिखाने लगे या फिर उसकी एंग्जमेंट बढ़ जाती है. इसके बाद साइबर ठग अलग-अलग तरह के प्लान बताते हैं और हाई रिटर्न का लालच देते हैं. 

ऐसे करते हैं ठगी? 

Online Fraud Room Rent

साइबर ठग विक्टिम को हाई रिटर्न के लालच में फंसाकर रुपये इनवेस्टमेंट करने को कहते हैं. एक बार इनवेस्टमेंट के बाद वह और रुपये लगाने को कहते हैं. 

इनवेस्ट करने की सलाह? 

cyber fraud women 1

अगर विक्टिम अपने रुपये  या रिटर्न वापस मांगने लगते हैं, तो स्कैमर्स अपने कॉन्टैक्ट नंबर को बंद कर देते हैं. इसके बाद विक्टिम को पता चलता है कि वह साइबर ठग के शिकार हो चुके हैं. 

रुपये मांगने फोन नंबर बंद