इंटरनेट की मदद से जहां हमें बहुत से फायदे हुए हैं, वहीं कुछ नुकसान भी हैं. दरअसल, एक व्यक्ति को 17 लाख रुपये की ठगी का सामना करना पड़ा है.
हाल ही में सामने आए एक केस में 34 साल के व्यक्ति के बैंक अकाउंट से बड़ी ही चालाकी से 17.6 लाख रुपये उड़ा लिए हैं.
दरअसल, पुणे में रहने वाले व्यक्ति को पार्ट टाइम जॉब स्कैम का शिकार होना पड़ा है. इसमें विक्टिम को वीडियो और फोटो लाइक करने का काम बताया और आखिर में 17.6 लाख रुपये उड़ा लिए.
दरअसल, विक्टिम को एक दिन सोशल मीडिया पर एक पार्ट टाइम जॉब का विज्ञापन नजर आया, उस पर उसने क्लिक किया.
इसके बाद विक्टिम को पार्ट टाइम नौकरी के बारे में बताया. इस काम में वर्चुअल फोटो और वीडियो को लाइक करना है, उसके कमाई शुरू हो जाएगी.
इस तरह के साइबर फ्रॉड में स्कैमर्स लोगों का पहले भरोसा जीतते हैं. कई स्कैमर्स शुरुआत में रिटर्न के रूप में कुछ रुपये भी ट्रांसफर कर देते हैं.
एक बार विक्टिम अगर ज्यादा इंटरेस्ट दिखाने लगे या फिर उसकी एंग्जमेंट बढ़ जाती है. इसके बाद साइबर ठग अलग-अलग तरह के प्लान बताते हैं और हाई रिटर्न का लालच देते हैं.
साइबर ठग विक्टिम को हाई रिटर्न के लालच में फंसाकर रुपये इनवेस्टमेंट करने को कहते हैं. एक बार इनवेस्टमेंट के बाद वह और रुपये लगाने को कहते हैं.
अगर विक्टिम अपने रुपये या रिटर्न वापस मांगने लगते हैं, तो स्कैमर्स अपने कॉन्टैक्ट नंबर को बंद कर देते हैं. इसके बाद विक्टिम को पता चलता है कि वह साइबर ठग के शिकार हो चुके हैं.