'आपके खिलाफ 17 FIR हैं', विक्टिम ने अपने हाथ से ट्रांसफर कर दिए 89 लाख रुपये

9 Nov 2024

Credit: AI Image

साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जहां विक्टिम को साइबर ठगों ने बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया है.

साइबर ठगी का नया केस 

Credit: AI Image

बेंगलुरू में रहने वाले एक शख्स को एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद की पहचान एक टेलिकॉम ऑफिसर के रूप में बताई. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.

आया एक कॉल 

Credit: AI Image

इसके बाद आरोपी ने विक्टिम को बताया कि आपका मोबाइल नंबर गैर कानूनी विज्ञापन से कनेक्ट हैं और आपने कई लोगों को टैक्स्ट मैसेज के जरिए परेशान किया है.

मैसेज से परेशान किया 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम को बताया गया कि उनके खिलाफ 17 FIR दर्ज हैं. इसके बाद उसने कॉल काट दी.

कहा- आपके खिलाफ 17FIR  

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम को WhatsApp वीडियो कॉल आई. सामने वाले ने पुलिस की वर्दी पहनी थी. 

 WhatsApp वीडियो कॉल आई

Credit: AI Image

फेक पुलिस वाले ने विक्टिम को बताया कि उसका आधार कार्ड एक बैंक अकाउंट से लिंक है. उस खाते का इस्तेमाल मनी लाउंड्रिंग में हुआ है. 

आधार कार्ड लिंक

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम को डराया, धमकाया और गिरफ्तारी तक का डर दिखाया. इसके बाद विक्टिम से कुछ रुपये ट्रांसफर करने को कहा. 

विक्टिम को डराया और धमकाया

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम ने घबराहट में आकर 89 लाख रुपये दूसरे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए. यह फंड वेरिफिकेशन के नाम पर मांगा था.

89 लाख रुपये ट्रांसफर किए

Credit: AI Image

कुछ दिन बाद विक्टिम ने को समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. इसके बाद विक्टिम ने ये कंप्लेंट दर्ज कराई.

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट

Credit: AI Image