5 दिन तक डिजिटल अरेस्ट और 6.3 करोड़ रुपये की ठगी, पुलिस ने कहा- बड़ा स्कैम 

23 Nov 2024

Credit: Credit Name

साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जहां विक्टिम को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया है. इस केस में उनकी जिंदगी भर की कमाई उड़ा ली है. 

साइबर ठगी का नया केस 

Credit: AI Image

महाराष्ट्र स्थित पुणे से साइबर ठगी का एक केस सामने आया है, जहां विक्टिम को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया. फेक जांच के नाम पर उसे 5 दिन डिजिटल अरेस्ट रखा.

6.3 करोड़ रुपये 

Credit: AI Image

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 59 साल के शख्स को साइबर ठगों ने शिकार बनाया है. इस केस में उनके बैंक अकाउंट से 6.3 करोड़ रुपये उड़ा लिए हैं. 

बुजुर्ग को लगा चूना 

Credit: AI Image

59 साल के शख्स को 9 नवंबर से 14 नवंबर तक घर में डिजिटल अरेस्ट करके रखा. इस दौरान उन्हें डराया और धमकाया.

डिजिटल अरेस्ट 

Credit: AI Image

मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस का हवाला देकर बताया है कि 59 साल के शख्स को एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने बताया कि उनके नाम के FIR दर्ज है. 

ऐसे फंसाया जाल में 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम को मनी लाउंड्रिंग केस में शामिल बताया और उनसे कहा कि उनका आधार कार्ड का इस्तेमाल हुआ है. 

मनी लाउंड्रिंग के आरोप 

Credit: AI Image

इसके बाद साइबर ठगों ने उनसे आधार कार्ड की कॉपी मांगी. इसके बाद जांच के नाम पर उनकी बैंक डिटेल्स आदि हासिल कर ली. 

ऐसे मांगा ाधार कार्ड 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम से कहा गया कि वेरिफिकेशन के लिए आपको अपने रुपये RBI की गाइडलाइंस के मुताबिक, कुछ बैंक अकाउंट में भेजने होंगे. वेरिफिकेशन के बाद ये रुपये वापस हो जाएंगे. 

ऐसे मांगे रुपये 

Credit: AI Image

इसके बाद बड़ी ही चालाकी से विक्टिम के बैंक अकाउंट से 6.29 करोड़ रुपये उड़ा लिए गए. ये अमाउंट तीन अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया है. 

चालाकी से निकाले रुपये 

Credit: AI Image