ऑनलाइन बीवी खोजना पड़ा महंगा, शख्स को ऐसे लगा 21 लाख का चूना

13 Oct 2024

Credit:  AI Image

साइबर फ्रॉड का नया केस सामने आया है, जहां एक शख्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर गलफ्रेंड बनाना काफी महंगा पड़ा. 

साइबर फ्रॉड का नया केस

Credit:AI Image

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक शख्स ने एक ऑनलाइन डेटिंग ऐप डाउनलोड किया और वहां एक पार्टनर खोज रहे थे.

ऑनलाइन डेटिंग ऐप

Credit:AI Image

शख्स की यह खोज, उन्हें एक साइबर फ्रॉड की तरफ ले गई. आखिर में उनको 21 लाख रुपये की ठगी हो गई. आइए इसके बारे में जानते हैं.

लगा 21 लाख का चूना

Credit:AI Image

तलाकशुदा शख्स 40 साल के हैं. उन्होंने अपने दोस्त की सलाह पर एक डेटिंग ऐप का इस्तेमाल करना शुरू किया. इस ऐप का नाम Ur My Life था. 

दोस्त की सलाह पड़ी भारी 

Credit:AI Image

इस साल अप्रैल में विक्टिम की मुलाकात एक महिला से हुई. उसने खुद का नाम मित्रा बताया. इसके बाद महिला ने बताया कि उसका भी तलाक हो चुका है.

कब हुई थी मुलाकात? 

Credit:AI Image

ऐसे में दोनों के बीच बातचीत होने लगी. इसके बाद उन्होंने अपने रिश्ते को शादी के बंधन में बांधने का फैसला किया. 

होने लगी थी बातचीत

Credit:AI Image

दुनिया वो नहीं जो दिखती है दुनिया तो प्रकृति के सात रंगों से ही खिलती है ! नीले आसमान से मिलती है तब ये दुनिया जन्नत सी लगती है !

कुछ रुपयों का कर्जा 

Credit:AI Image

महिला असल में साइबर ठग थी. उसने विक्टिम को बताया कि Forex trading में अच्छी कमाई का मौका है.

साइबर ठग निकली महिला 

Credit:AI Image

महिला ने बताया कि उसने भी इनवेस्टमेंट करके अच्छी कमाई की है. इसके बाद महिला ने एक फर्म के बारे में बताया. 

महिला ने ऐसे फंसाया 

Credit:AI Image

महिला ने बताया कि उसने भी इनवेस्टमेंट करके अच्छी कमाई की है. इसके बाद महिला ने एक फर्म के बारे में बताया. 

महिला ने ऐसे फंसाया 

Credit:AI Image

इसके बाद उसने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

दर्ज कराई कंप्लेंट 

Credit:AI Image