23 May 2024
Credit: AI Image
नोएडा का एक शख्स साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. इस दौरान शख्स 1 करोड़ रुपये की ठगी का शिकार हो गया.
Credit: AI Image
साइबर केस की शुरुआत एक WhatsApp Group से हुई. विक्टिम ने 22 सितंबर को कंप्लेंट दर्ज कराई.
Credit: AI Image
MNC में काम करने वाले विक्टिम ने बताया कि उसे कुछ समय पहले एक WhatsApp ग्रुप में शामिल किया था. इस ग्रुप का नाम The Vanguard Group Investment Club 140 था.
Credit: AI Image
विक्टिम ने बताया कि इस ग्रुप को चलाने वालों ने खुद के नाम कुलदीप और प्रिया शर्मा बताया था. वे लोग इनवेस्टमेंट को लेकर सलाह देते थे.
Credit: AI Image
ऐसे में विक्टिम ने इन लोगों की सलाह मानकर 91.8 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट कर दिया. ये रुपये अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर किए.
Credit: AI Image
इनवेस्टमेंट के बाद जब उसने रुपये निकालने की कोशिश की, तो वह उसमें नाकाम रहा. इसकी जगह उसे और रुपये लगाने को कहा.
Credit: AI Image
इस दौरान उसे पहले से ज्यादा हाई रिटर्न का लालच दिया, लेकिन उसे कुछ भी नहीं मिला.
Credit: AI Image
शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके साथ ही उसे एक अन्य ग्रुप में शामिल किया था. इस ग्रुप का नाम Wealth Storm Plan 928 था.
Credit: AI Image
इस अन्य ग्रुप में विक्टिम को 10 लाख रुपये इनवेस्टमेंट करने पर राजी कर लिया. इसके बाद विक्टिम ने यह रुपये भी लगा दिए. ऐसे विक्टिम को 1 करोड़ रुपये की ठगी का सामना करना पड़ा.
Credit: AI Image
पुलिस ने शिकायत के आधार पर कंप्लेंट दर्ज कर ली है. यहां 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.
Credit: AI Image