10 Nov 2024
Credit: AI Image
साइबर ठगी का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक शख्स के साथ पूरे एक महीने तक साइबर ठगी होती रही और उसे भनक तक नहीं लगी.
Credit:AI Image
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तिरुवनंतपुरम में एक 42 साल का शख्स साइबर ठगी का शिकार हो गया है और उन्हें 82 लाख रुपये की ठगी का सामना करना पड़ा है.
Credit:AI Image
विक्टिम का संपर्क एक अनजान शख्स से हुआ. उसने विक्टिम को फेक ऑनलाइन ट्रेडिंग के जाल में फंसाया.
Credit:AI Image
विक्टिम को बड़ी ही चालाकी से हाई रिटर्न का लालच दिया. इसके बाद उससे धीरे-धीरे करके रुपये ट्रांसफर कराएं.
Credit:AI Image
विक्टिम ने 4 अक्बूटर से 4 नवंबर के बीच 13 बैंक अकाउंट में रुपये ट्रांसफर किए. ये रुपये एक-एक करके और अलग-अलग अमाउंट में भेज दिए.
Credit:AI Image
ऐसे में विक्टिम ने टोटल 82 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद जब उसे कोई रिटर्न नहीं मिला, तो वह समझ गया कि वह ठगी का शिकार हुआ है.
Credit:AI Image
इसके बाद विक्टिम ने पूरे मामले की जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस ने कंप्लेंट के आधार पर केस दर्ज कर लिया है.
Credit:AI Image
साइबर ठगी के केस में अक्सर लालच या डर दिखाया जाता है. ऑनलाइन ट्रेडिंग में कई बार विक्टिम को फेक रिटर्न दिखा देते हैं, उसके बाद ठग लेते हैं. ऐसे केस से बचना चाहिए.
Credit:AI Image
अनजान नंबर से आने वाले मैसेज में कोई लिंक आदि आता है, तो उस पर गलती से भी क्लिक ना करें. ऐसा करने से आपका बैंक खाता खाली हो सकता है.
Credit:AI Image