ना करें ये गलती
ऑनलाइन साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है. इस बार एक व्यक्ति को ऑनलाइन सर्च करना भारी पड़ा, जिसके बाद उसको हजारों रुपये का चूना लगा. जानते हैं पूरा मामला.
दरअसल, लेटेस्ट साइबर फ्रॉड का मामला कर्नाटक से सामने आया है, जहां विक्टिम के पत्नी के बैंक अकाउंट से स्कैमर्स ने एक बड़ी रकम उड़ा ली.
दरअसल, कर्नाटक के रहने वाले Vishal M Ekkundi की पत्नी ने 18 जुलाई को एक ऑनलाइन ऑर्डर किया था, जिसके बाद वह प्रोडक्ट 26 जुलाई को डिलिवर हो गया.
डिलिवरी के बाद बॉक्स ओपेन किया तो खरीददार को पता चला कि इसकी क्वालिटी अच्छी नहीं है. इसके बाद उस प्रोडक्ट को रिटर्न करना चाहा.
इस प्रोब्लम को सॉल्व करने के लिए विशाल ने गूगल पर जाकर कंपनी का कस्टमर केयर नंबर पर सर्च किया और यहां से ही वह फ्रॉड की शुरुआत हुई.
इसके बाद कॉल एक स्कैमर्स के पास जा पहुंची, जहां स्कैमर्स ने बड़ी ही चालाकी से खुद को कंपनी का रिप्रेजेंटेटिव बताया.
इसके बाद रिटर्न के नाम पर विशाल से उनकी पत्नी की बैंक डिटेल्स मांगी. इसके बाद पत्नी की बैंक डिटेल्स और ATM card डिटेल्स शेयर कर दीं.
बैंक डिटेल्स शेयर करते ही कुछ मिनट में महिला के बैंक अकाउंट से 63 हजार रुपये कट गए. यह रुपये किसी अनजान अकाउंट में ट्रांसफर हुए.
इसके बाद इस मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी और मामला दर्ज कराया. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.