आया एक कॉल और लगा गया चूना
भारत में साइबर फ्रॉड करने वाले लोगों को ठगने के नए-नए तरीके अपना रहे हैं. दिल्ली से साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है.
दिल्ली के उत्तम नगर के रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया की पावर इस्तेमाल करने के लिए क्रेडिट कार्ट की कंप्लेंट वहां लिख दी.
दरअसल, कुछ दिनों से क्रेडिट कार्ड को लेकर परेशान था और इस प्रोब्लम को दूर करने के लिए उसने एक कंप्लेंट को सोशल मीडिया पर लिख दिया.
विक्टिम को अनजान नंबर से कॉल आया, जिसने खुद को बैंक का अधिकारी बताया और विक्टिम की समस्या को सुना है. साथ ही उसे जल्द ठीक करने का आश्वासन भी दिया. यह कॉल 10 अगस्त को आई थी.
दरअसल, उत्तम नगर के रहने वाले विशाल गुरुग्राम में नौकरी करते हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर HDFC Bank को टैग करते हुए एक कंप्लेंट लिखी.
आरोपी ने विक्टिम को यकीन दिलाया कि वह उसकी समस्या का समाधान कर देगा. इसके लिए पहले उसने विक्टिम का पूरा मामला सुना और फिर बैंक खाते में सेंध लगा दी.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टिम को इस मामले में 50 हजार रुपये का चूना लगा है. जैसे ही उसे इस ठगी का पता चला, तो उसने पुलिस कंप्लेंट दर्ज करा दी.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस कॉलर और उसकी लोकेशन का पता करने की कोशिश कर रही है.
अनजान नंबर से आने वाली किसी कॉल पर आंख बंद करके यकीन ना करें. साथ ही ऐसी कॉल के साथ बैंक डिटेल्स या ओटीपी आदि शेयर ना करें.