कभी ना करें ये गलती
भारत के अलग-अलग हिस्सों में ऑनलाइन स्कैम के मामलों में काफी इजाफा देखा है. स्कैमर्स अलग-अलग तरीकों से मासूम लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं. ऑनलाइन स्कैम का लेटेस्ट मामला पुणे से सामने आया है.
दरअसल, पुणे के रहने वाले 27 साल के सॉफ्टवेयर इंजीनियर को स्कैमर्स ने फर्जी पार्सल के फ्रॉड में फंसा दिया, जिसके बाद विक्टिम को कुल 4.7 लाख रुपये का चूना लगा.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर के पास 5 अगस्त की सुबह एक अनजान नंबर से कॉल आया. स्कैमर्स ने बताया कि आपके नाम से एक पार्सल आया है.
इसके बाद यहां से ऑनलाइन फ्रॉड का खेल शुरू हुआ. स्कैमर्स ने सॉफ्टवेयर इंजीनियर को बताया कि ताइवाइन से उसके नाम एक पार्सल आया है, जिसमें मोबाइल और कुछ फर्जी पासपोर्ट हैं.
यह शिपमेंट गैर कानूनी है और विक्टिम को डराया कि उसके खिलाफ लीगल एक्शन लिया जाएगा. इसके बाद विक्टिम पर और ज्यादा दबाव बनाने के लिए कराई फेक DCP से बात.
विक्टिम की कॉल को ट्रांसफर कर दिया, जिसने खुद को साइबर क्राइम डिपार्टमेंट का डिप्टी कमिशनर ऑफ पुलिस (DCP) बताया. इसके बाद उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर के खिलाफ बनने वाले केस के बारे में बताया.
खुद को DCP बताने वाले ने विक्टिम पर प्रेशर बनाया कि वह वीडियो कॉल पर आए और अपना बयान दर्ज कराए. ऐसे में विक्टिम काफी परेशान हो गया और घबरा गया.
इसके बाद विक्टिम के डर का फायदा उठाते हुए स्कैमर्स ने कुछ रुपयो की डिमांड कर दी. इस मामले को यहीं खत्म कर दिया जाएगा.
इसके बाद विक्टिम ने दो अलग-अलग बैंक अकाउंट में कुल 4.7 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद विक्टिम को अहसास हुआ कि वह एक स्कैम का शिकार हो चुका है.
विक्टिम ने स्कैम का पता चलते ही तुरंत पुलिस को इस मामले की जानकारी और कंप्लेंट दर्ज कराई. एक बैंक अकाउंट को फ्रीज करा दिया है, जिसमें 3 लाख रुपये भेजे थे.