WhatsApp के इन मैसेज से सावधान
ऑनलाइन फ्रॉड के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. नया मामला दक्षिण भारत से सामना आया है, जहां एक WhatsApp यूजर्स को मैसेज आया और आखिर में वह 62 लाख रुपये के फ्रॉड का शिकार हो गया.
दरअसल, यह ऑनलाइन फ्रॉड का केस एक वॉट्सऐप मैसेज से शुरू हुआ. जहां आंध्र प्रदेश के रहने वाले एक व्यक्ति को इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप पर एक मैसेज आया और आखिर में जाकर वह एक साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया.
अनजान नंबर से एक मैसेज आया, जिसमें यूजर्स को तीन ऑनलाइन लिंक प्रोवाइड कराए गए और उसे कंप्लीट करने पर हाई रिटर्न का दावा किया.
इसके बाद विक्टिम ने कमाई के लालच में ऑनलाइन लिंक पर क्लिक किया और उस प्रोसेस में आगे बढ़ा. इसमें यूजर्स को कुछ इंस्ट्रक्शन भी दिए गए थे.
इससे बाद फ्रॉड करने वाले ने यूजर्स को एक टेलीग्राम ग्रुप में शामिल करने को कहा. इस ग्रुप का नाम A1080 FANCY FREELANCERS था. इसके बाद ग्रुप में एक इनवेस्टमेंट का प्लान भेजा.
विक्टिम ने 10 हजार रुपये का इनवेस्टमेंट किया और उसके बदले उसे 14 हजार रुपये रिटर्न के रूप में मिल गए.
10 हजार रुपये के बदले 14 हजार रुपये का रिटर्न मिलने के बाद विक्टिम को यकीन हो गया कि यह काम सही है. साथ ही इससे उसे ज्यादा कमाई का लालच हुआ.
विक्टिम ने पहले 32.68 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट किया, जिसके बदले उसे 47.37 लाख रुपये रिटर्न देने का वादा किया था. लेकिन इसके बाद स्कैमर्स ने और ज्यादा रुपयों की डिमांड कर दी.
स्कैमर्स ने और ज्यादा रुपयों की डिमांड की. पहले क्रेडिट स्कोर लिए 20 लाख रुपये मांगे. इसके बाद VIP Membership के लिए 10 लाख रुपये की डिमांड कर दी.
इसके बाद विक्टिम ने अपने सभी रुपयों को निकालने के लिए कुल 62.68 लाख रुपये तक ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद स्कैमर्स ने दोबारा बतौर टैक्स 23 लाख रुपये की डिमांड कर दी. इसके बाद उसे स्कैम का अहसास हुआ.
इसके बाद विक्टिम ने इस मामले की जानकारी पुलिस को जाकर दी. पुलिस ने कंप्लेंट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.