WhatsApp पर एक दिन में ढेरों मैसेज आते हैं. ऐसे ही एक मैसेज के चक्कर में बेंगलुरू बेस्ड व्यक्ति के बैंक अकाउंट से 49 लाख रुपये उड़ा लिए गए हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 सितंबर को एक व्यक्ति के पास अनजान नंबर से मैसेज आया. मैसेज में एक पार्ट टाइम नौकरी का लालच दिया.
दरअसल, मैसेज में दावा किया कि वे रेस्टोरेंट को रिव्यू देकर कमाई कर सकते हैं. एक टास्क कंप्लीट करने के बाद यूजर्स को 250 रुपये मिलेंगे.
विक्टिम ने इस काम को करने का फैसला किया. शुरुआत में उसे टास्क कंप्लीट करने पर 250 रुपये की पेमेंट मिली.
इसके बाद विक्टिम को एक टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करने को कहा. इसमें यूजर्स को प्रीपेड टास्क का प्लान बताया.
इसके बाद विक्टिम ने कुछ टास्क खरीदे. Deccanherald की रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीनों टास्क में 25-30 प्रतिशत के रिटर्न का लालच दिया है.
विक्टिम ने बताया कि वह अच्छी कमाई के लिए डेली 7-8 टास्क प्रीपेड टास्क कंप्लीट करता था. विक्टिम को बताया अगर वह 1,000 रुपये इनवेस्ट करेंगे तो उन्हें 300 रुपये का प्रोफिट मिलेगा.
विक्टिम को शुरुआत में कुछ टास्क कंप्लीट करने के बाद रिटर्न मिला, लेकिन आखिर में जाकर वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया.
दरअसल, विक्टिम ने बताया कि उसने गलती से सेल पर क्लिक कर दिया. इसके बाद वॉलेट से सारा अमाउंट गायब हो गया. इसके बाद स्कैमर्स ने और रुपये इनवेस्ट करने को कहा.
जब विक्टिम ने अपनी रकम निकालने की कोशिश की, तो उससे कुछ समय मांगा. इसके बाद विक्टिम का अकाउंट डिलीट कर दिया और फोन भी बंद किया. फिर उसे समझ आया है कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हुआ है.