अमीर बनने का सपना कर गया कंगाल!

एक WhatsApp मैसेज से कैसे लूटे 43 लाख रुपये

20 Sep  2023

Aajtak.in

साइबर फ्रॉड का नया मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति ने एक छोटी सी गलती में 43 लाख रुपये गंवा दिए. आइए इसके बारे में डिटेल्स से जानते हैं. 

साइबर फ्रॉड का नया केस 

दरअसल, नवी मुंबई के रहने वाले 33 साल के व्यक्ति साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए हैं. इसमें विक्टिम को आसान कमाई का लालच दिया था. 

नवी मुंबई से है विक्टिम

स्कैमर्स ने Whatsapp का इस्तेमाल करते हुए विक्टिम को मैसेज किया और ज्यादा कमाई का लालच दिया. इसके लिए यूजर्स को एक पार्ट टाइम नौकरी बताई.

Whatsapp पर आया मैसेज 

पार्ट टाइम नौकरी से विक्टिम अच्छी कमाई करना चाहता था, ताकि वह अपने खर्च पूरे कर सके और जल्द से जल्द अमीर बन सके.

एक्स्ट्रा कमाई का लालच

वॉट्सऐप पर आने वाले मैसेज में बताया है कि एक ऑनलाइन टास्क है. टास्क फ्रॉड में अक्सर यूजर्स से सोशल मीडिया अकाउंट, वीडियो या फिर इंस्टा पोस्ट लाइक करने को कहते हैं. 

ऑनलाइन टास्क पूरे किए 

दरअसल, सोमवार को पुलिस ने बताया कि विक्टिम को स्कैमर्स ने हाई रिटर्न का वादा किया, जिसके झांसे मे आकर उसने 43 लाख रुपये गंवा दिए. 

 किया हाई रिटर्न का वादा 

विक्टिम ने स्कैमर्स की बातों में आकर 43.45 लाख रुपये का इनवेस्टमेंट कर दिया. यह रुपये अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर हुए, लेकिन विक्टिम को इसके बदले कोई रिटर्न नहीं मिला. इसके बाद उसे इस स्कैम के बारे में पता चला.  

कब पता चला स्कैम 

इस साइबर फ्रॉड का मामला पुलिस ने दर्ज कर लिया है. इसमें सेक्शन 420 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपियों की खोज शुरू कर दी है. 

पुलिस ने दर्ज किया केस 

ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के लिए जरूरी है कि एक्स्ट्रा कमाई के लालच में किसी के साथ बैंक डिटेल्स और OTP आदि शेयर ना करें. 

ऐसे रहें सेफ