WhatsApp के मैसेज से सावधान! 42 लाख लूटकर खाता किया खाली 

ये है पूरा मामला

03 Sep  2023

Aajtak.in

WhatsApp की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है. टीनएजर्स से लेकर कई बुजुर्ग तक, इस ऐप का यूज़ करते हैं. WhatsApp का इस्तेमाल करना एक व्यक्ति को काफी भारी पड़ा. 

काफी पॉपुलर है WhatsApp 

दरअसल, हाल ही में महाराष्ट्र के नागपुर में एक व्यक्ति साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. इसमें व्यक्ति को 42.55 लाख रुपये की रकम गंवानी पड़ी है. 

महाराष्ट्र का व्यक्ति शिकार

दरअसल, महाराष्ट्र के नागपुर में रहने वाले प्रफुल्ल रागराव गोंडेकर को एक दिन वॉट्सऐप पर एक मैसेज आया.

कैसे शुरू हुआ स्कैम? 

वॉट्सऐप पर मैसेज में व्यक्ति को एक पार्ट टाइम जॉब का लालच दिया. इसके लिए यूजर्स को 'LY online trading D101' नाम के चैट ग्रुप में शामिल होने को कहा, जिसमें पहले से 35 मेंबर्स मौजूद थे. 

पार्ट टाइम जॉब का लालच 

गोंडेकर को मैसेजिंग ऐप के चैट पर बताया कि सदस्यों को उनके द्वारा किए गए इनवेस्टमेंट पर काफी प्रोफिट हुआ. इसके बाद साइबर फ्रॉड ने विक्टिम को हाई रिटर्न का लालच देकर वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराने को कहा. 

 रजिस्ट्रेशन के लिए कहा 

गोंडेकर ने हाई रिटर्न के लालच में आकर वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करा लिया, लेकिन उसे कोई रिटर्न नहीं मिला. स्कैमर्स द्वारा दिए गए टास्क को पूरा ना करने पर उनके रुपये पर कोई रिटर्न नहीं मिलता

रजिस्ट्रेशन के बाद नहीं मिले रुपये 

साइबर फ्रॉड का ये खेल करीब 2 महीने तक चलता रहा, लालच में आकर गोंडेकर लगातार इसमें रुपये इनवेस्ट करते रहे. 

2 महीने तक चलता रहा ये खेल 

2 महीने तक चले इस फ्रॉड के दौरान विक्टिम को करीब 42.55 लाख रुपये की रकम गंवानी पड़ी. 

लाखों रुपये का हुआ फ्रॉड

साइबर फ्रॉड का यह मामला पुलिस दर्ज कर चुकी है और इसकी जांच जारी है. हम सलाह देते हैं कि एक्स्ट्रा कमाई आदि को लेकर आने वाले किसी भी मैसेज बैंक डिटेल्स आदि ना दें. 

पुलिस दर्ज कर चुकी है मामला