साइबर फ्रॉड का एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को 19 लाख रुपये का चूना लगा दिया. इस रकम को उसने अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर किया.
दरअसल, लेटेस्ट मामले में स्कैमर्स ने बुजुर्ग को इनवेस्टमेंट करने का लालच दिया और उसकी रकम को दोगुना होते भी दिखाया. जानते हैं पूरा मामला.
पुलिस ने इस मामले को दर्ज किया और बताया है कि महाराष्ट्र के रहने वाले विक्टिम के पास 7 अगस्त को वॉट्सऐप के जरिए एक मैसेज आया.
अनजान नंबर से आए मैसेज में विक्टिम को ज्यादा कमाई का लालच दिया और शेयर ट्रेडिंग के संबंध में गाइडलाइंस को बताया.
मैसेज भेजने वाले ने बताया कि वह अमेरिका बेस्ड कंपनी से संबंध रखता है. उसको शेयर ट्रेडिंग में एक्सपर्टी हासिल है.
विक्टिम ने बताया कि उन्हें मिलाकर स्कैमर्स ने एक ग्रुप बनाया और 64 लोगों को शामिल किया है. स्कैमर्स ने विक्टिम को अमेरिका बेस्ड कंपनी में ट्रेडिंग अकाउंट ओपेन करने को कहा.
इसके बाद 14 सितंबर को विक्टिम ने अकाउंट ओपेन किया. इसके बाद विक्टिम ने अपने बैंक अकाउंट से 15 सितंबर से लेकर 11 अक्टूबर के बीच टोटल 19.75 रुपये ट्रांसफर कर दिए.
दरअसल, विक्टिम से जब रुपये इनवेस्टमेंट के नाम पर ठगी हो रही थी, तो विक्टिम को इसके साथ प्रोफिट भी दिखाया जा रहा था. प्रोफिट की रकम करीब 34.14 लाख रुपये थे, जो उसने अलग-अलग 11 अकाउंट में ट्रांसफर की थी.
इसके बाद जब उसने रुपये निकालने को कोशिश की, तो उसकी कोशिशें नाकाम रहीं. वह अपनी रकम से 5 लाख रुपये निकालना चाहता था. स्कैमर्स ने बताया कि वह इस रिक्वेस्ट को प्रोसेस नहीं कर सकता है.
विक्टिम द्वारा रुपये मांगने पर स्कैमर्स और ज्यादा रुपये इनवेस्ट करने को कहा. इसके बाद विक्टिम को इसको लेकर संदेह हुआ और आखिर में उसे समझ आया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो चुका है.
इसके बाद उसने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.