पार्ट टाइम जॉब का चक्कर, लगा 15 लाख रुपये का चूना

कभी ना करें ये गलती

04 Sep 2023 

Aajtak.in

भारत में ऑनलाइन फ्रॉड का नया मामला सामने आया है. विक्टिम को फंसाने के लिए साइबर स्कैमर्स ने बहुत ही कॉमन तरीके का इस्तेमाल किया और उसके बाद उसके अकाउंट से 15 लाख रुपये उड़ा लिए.

ऑनलाइन फ्रॉड का नया मामला 

दरअसल, बीते शनिवार को उत्तर प्रदेश के 34 साल के आदित्य कुमार को एक अनजान नंबर से कॉल रिसीव हुई. इसके बाद उस अनजान व्यक्ति ने उसे नौकरी का ऑफर दिया. 

नौकरी का ऑफर दिया 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टिम ने पार्ट टाइम नौकरी के लालच में आकर स्कैमर्स को नौकरी के लिए हां कर दिया. 

पार्ट टाइम जॉब में हाई रिटर्न 

नौकरी के लिए सहमति देने के बाद विक्टिम की बात एक महिला से हुई, जिसने खुद का नाम सारिका अनन्या बताया. महिला ने बताया है कि वह ग्लोबल होटल चेन की रिप्रेजेंटेटिव  है.

महिला से हुआ संपर्क 

महिला ने पहले कुछ ऑनलाइन टास्क दिए गए और उन्हें पूरे करने को कहा. इसमें यूजर्स को सिर्फ कुछ क्लिक करना था. इस तरह के स्कैम में स्कैमर्स स्क्रीनशॉट्स भी मांगते हैं. 

ऑनलाइन टास्क बताए 

विक्टिम को शुरुआत में टास्क पूरे करने पर कुछ रिटर्न भी दिया गया, जिसके बाद यूजर्स को भरोसा हो गया कि वह एक ठीक काम है.  

शुरुआत में मिला रिटर्न 

इसके बाद विक्टिम को हाई रिटर्न का लालच देकर एक रजिस्ट्रेशन कराने को कहा. यह रकम 15,940 रुपये थी. 

फिर बताया नया प्लान 

हाई रिटर्न के लिए विक्टिम से इनवेस्टमेंट करने को कहा. ऐसे में विक्टिम से काफी रुपये इनवेस्ट करा लिए. 

हाई रिटर्न के लिए इनवेस्ट प्लान 

इसके बाद जब विक्टिम ने रिटर्न मांगा तो अलग-अलग बहाने बनाकर उसे और ज्यादा रुपये इनवेस्ट करने को कहा. इसके बाद आखिर में उसको ब्लॉक कर दिया. इसके बाद विक्टिम को समझा आया कि वह स्कैम का शिकार हुआ है.

रुपये मांगने पर काटी कॉल्स 

ऑानलाइन फ्रॉड का पता चलते ही विक्टिम ने पुलिस को इसकी जानकारी शेयर की. इसके बाद पुलिस को कंप्लेंट दर्ज कराई. 

पुलिस को दर्ज कराई कंप्लेंट