साइबर फ्रॉड के खतरनाक जाल में एक व्यक्ति फंस गया. आखिर में उसके बैंक अकाउंट से 13 लाख रुपये उड़ा लिए.
दरअसल, साइबर क्रिमिनल्स लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं. ऐसी ही एक ट्रिक का शिकार महाराष्ट्र का यह व्यक्ति हो गया.
प्राइवेट कंपनी में मार्केटिंग मैनेजर के पद पर काम करने वाला व्यक्ति अचानक एक साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया, उसके बाद उसने पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.
मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस कंप्लेंट का हवाला देकर बताया है कि विक्टिम ठाणे में रहता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
विक्टिम को टेलीग्राम पर एक मैसेज आया. मैसेज में साइबर क्रिमिनल्स ने एक्स्ट्रा कमाई का लालच दिया.
टेलीग्राम पर रिसीव हुए मैसेज में एक लिंक भी था. इस पर क्लिक करके विक्टिम ने 5 टास्क कंप्लीट कर दिए.
हर एक टास्क के लिए इनवेस्टमेंट करना जरूरी था. इसके लिए उसने इनवेस्टमेंट भी कर दी. इस दौरान विक्टिम ने टोटल 13.39 लाख रुपये की पेमेंट कर दी.
इसके बाद जब विक्टिम ने रिटर्न मांगा, तो साइबर क्रिमिनल्स ने बताया है कि उन्हें एक्स्ट्रा पेमेंट करनी होगी, उसके बाद रिटर्न मिलेगा.
इसके बाद विक्टिम को समझ आया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं. इसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी.