25 june 2024
साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए मामले सामने आ रहे हैं, जहां विक्टिम को बड़ी ही चालाकी के साथ साइबर ठग लूट रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही केस के बारे में बताने जा रहे हैं.
Credit: AI image
केरल के रहने वाले एक शख्स को साइबर ठगों ने बड़ी ही चालाकी से चूना लगाया और आखिर में उनके बैंक अकाउंट से दो महीने में टोटल 7.55 करोड़ रुपये उड़ा लिए. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली है.
Credit: AI image
विक्टिम पुलिस कंप्लेंट दर्ज करा दी है. पुलिस ने इस पर बताया कि विक्टिम ऑनलाइन ट्रेडिंग स्कैम का शिकार हुए हैं. आरोपियों ने विक्टिम को बताया कि वे Invesco Capital and Goldman Sachs में काम करते हैं.
Credit: AI image
इसके बाद उन्होंने विक्टिम को बातों में लिया और कहा कि ऑनलाइन ट्रेडिंग की मदद से वह हाई रिटर्न कमा सकते हैं. इसके लिए उन्होंने फेक डिटेल्स आदि का भी इस्तेमाल किया.
Credit: AI image
विक्टिम एक बिजनेसमैन है. उन्होंने हाई रिटर्न के लालच में आकर बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी. इसके बाद उन्हें एक फेक स्टेटमेंट दिखाई गई, जहां उन्हें 39 करोड़ रुपये की रकम प्रोफिट के रूप में दिखाई गई.
Credit: AI image
इसके बाद साइबर ठगों ने विक्टिम से इनवेस्टमेंट बढ़ाने को कहा. ये रकम 15 करोड़ रुपये करने को कहा. इसके बाद उन्होंने इनवेस्टमेंट करने से मना कर दिया.
Credit: AI image
इसके बाद आरोपियों ने बताया कि उनका अकाउंट फ्रीज किया जा चुका है. इसके बाद उन्होंने कहा कि अगर विक्टिम अपना इनवेस्टमेंट किया गया अमाउंट निकालना चाहते हैं, तो अलग से 2 करोड़ रुपये की पेमेंट करनी होगी.
Credit: AI image
इसके अलावा उन्होंने विक्टिम को धमकी दी कि अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ लीगल एक्शन भी लिया जा सकता है. ये जानकारी पुलिस ने दी है. इसके बाद विक्टिम ने पुलिस को जानकारी दी .
Credit: AI image
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने कहा कि लोग साइबर ठगों के खिलाफ साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 पर कॉल कर सकते हैं. या फिर https://cybercrime.gov.in का सहारा ले सकते हैं.
Credit: AI image