टॉयलेट क्लीनर की बोतल में Spy कैमरा, बना लेगा प्राइवेट वीडियो

15 Sep 2024

Credit: unsplash

होटल, OYO, गेस्ट रूम या फिर किसी नई जगह पर बहुत से लोग विजिट करते हैं. यहां कुछ क्रिमिनल्स माइंड वाले लोग कई बार प्राइवेट वीडियो या फोटो कैप्चर कर लेते हैं.

वॉशरूम में हो सकता है कैमरा 

Credit: unsplash

इसके बाद वे भोले-भाले लोगों को ब्लैकमेल आदि कर सकते हैं. या फिर इन प्राइवेट वीडियो या फोटो को इंटरनेट पर शेयर कर सकते हैं. 

भोले-भाले लोगों को ब्लैकमेल  

Credit:GettyImages-

आज आपको एक ऐसे हिडन कैमरे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर कभी भी शक नहीं हो सकता है. यह आमतौर पर कई बाथरूम आदि में रहता है. 

हमेशा रखें ध्यान 

Credit:GettyImages-

यहां आपको वॉशरूम क्लीनिंग में इस्तेमाल वाले टायलेट क्लीनर की बोतल के अंदर छिपे कैमरे के बारे में बताने जा रहे हैं. 

टायलेट क्लीनर में कैमरा 

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर एक ऐसा प्रोडक्ट नजर आया है, जो हार्पिक की बोतल की अंदर HD कैमरे को छिपाया है. 

HD रिकॉर्डिंग करता है कैमरा

Credit: unsplash

इसकी मदद से कोई भी शरारती तत्व आपका वीडियो या फोटो कैप्चर कर सकता है. इसके बाद उसे लीक भी कर सकता है. 

कर सकते हैं इंटरनेट पर शेयर

Credit: unsplash

हिडन कैमरे से किसी की प्राइवेट एक्टिवीटी को रिकॉर्ड करना, एक गैर कानूनी काम है. इसके लिए जेल तक जाना पड़ सकता है.

गैर कानूनी है काम

Credit: unsplash

किसी भी अनजान पर वॉशरूम में जाने से पहले आप वहां कैमरे को डिटेक्ट करने के लिए कुछ खास ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

ना करें ये गलती 

Credit: unsplash

हिडन कैमरे का पता लगाने के लिए आप सभी लाइट ऑफ कर दें और फिर देखें कि कहीं से लाइट या कोई रोशनी ब्लिंक तो नहीं कर रही है. 

लाइट कर लें बंद 

Credit: GettyImages-

हिडन कैमरे को पकड़ने के लिए आप कैमरा डिटेक्टर या बग डिटेक्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं. ये ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मिल जाएंगे.

बग डिटेक्टर भी यूजफुल 

Credit: GettyImages-