01 March 2024
साइबर फ्रॉड का एक नया सामने आया है, जहां विक्टिम को बड़ी ही चालाकी से लूटा गया है. आखिर में विक्टिम को 13 लाख रुपये का चूना लगाया.
दरअसल, हरियाणा के रोहतक से एक व्यक्ति साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए हैं. उन्हें ठगने के लिए कमाई के बड़े-बड़े सपने दिखाए और आखिर में चूना लगाया
साइबर फ्रॉड के इस मामले की शुरुआत बड़े ही अनोखे तरीके से हुई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शख्स को इंस्टाग्राम पर एक विज्ञापन नजर आया
इस पर दिए गए नंबर और लिंक की मदद से विक्टिम ने Telegram Group जॉइन कर लिया. इसके साथ बाद उसे WhatsApp group में शामिल होने के कहा, तो वह उसमें भी शामिल हो गया.
इस दौरान विक्टिम को शेयर बाजार से हाई रिटर्न कमाने के टिप्स दिए. इसके बाद कुछ शेयर खरीदने का दबाव भी बनाया
विक्टिम जब साइबर क्रिमिनल्स की बातों में आ गया है, तो उसे एक लिंक भेजकर उसके फोन में 1 ऐप इंस्टॉल कराया.
इसके बाद उसे अलग-अलग कंपनियों के शेयर खरीदने के लिए कहा. इसके लिए उससे रुपये मांगे.ऐसे में वह टोटल 12.35 लाख रुपये ट्रांसफर कर चुका था.
इसके बाद जब उसने अपने रुपये और उसके बदले होने वाली कमाई को निकालना चाहा, तो वह उन्हें नहीं निकाल सका. इसके बाद उसने अपने रुपये वापस मांगे, लेकिन वे नहीं मिले.
इसके बाद उसे समझ आया कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. इसके बाद उसने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.