एक गुजराती को ऐसा ठगा
साइबर फ्रॉड करने वाले स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरीके खोज लेते हैं. ऐसा ही एक अनोखा मामला गुजरात से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति को 1.34 करोड़ रुपये का चूना लगाया.
दरअसल, गुजरात के गांधीनगर में साइबर क्राइम पुलिस के पास शनिवार (9 सितंबर) एक नया मामला दर्ज कराया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, युवक के साथ 1.34 करोड़ रुपये का फ्रॉड हुआ है.
मीडिया रिपोर्ट्स में पुलिस कंप्लेंट का हवाला देकर बताया है कि विक्टिम सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और उसका नाम कुलदीप पटेल है. उसकी मुलाकात मेट्रोमोनियल साइट पर एक महिला से हुई.
मेट्रोमोनियल साइट की मदद से लड़का और लड़की शादी के लिए मिलते हैं. अधिकतर साइट्स एक दूसरे से टैक्स्ट मैसेज, कॉल और वीडियो चैट तक की सुविधा देते हैं. विक्टिम की महिला से मुलाकात भी शादी के लिए हुई.
महिला ने बताया कि यूनाइटेड किंगडम में उसका इंपोर्ट और एक्सपोर्ट का बिज़नेस है. इसके बाद महिला ने इनवेस्टमेंट करने को कहा, जिसके बदले में अच्छा रिजल्ट का लालच दिया.
महिला की बातों में आकर विक्टिम इनवेस्टमेंट के लिए तैयार हो गया. इसके बाद स्कैमर्स ने विक्टिम की बात एक फर्जी कस्टमर एग्जीक्यूटिव से कराई, जिसने पूरा प्रोसेस और इनवेस्टमेंट का तरीका बताया.
इसके बाद विक्टिम ने वेबसाइट पर खुद का रजिस्ट्रेशन कराया और उसमें इनवेस्ट करना भी शुरू कर दिया. पहले 1 लाख रुपये का इनवेस्ट किया, उसके बाद क्रिप्टो वॉलेट में प्रोफिट भी नजर आने लगा.
विक्टिम को भरोसा हुआ कि इससे काफी ज्यादा रुपये कमाए जा सकते हैं. इसके बाद विक्टिम ने कुल 18 ट्रांजैक्शन में 1.34 करोड़ रुपये का इनवेस्टमेंट कर दिया.
इसके बाद विक्टिम को अकाउंट में 2.59 लाख रुपये नजर आने लगे. इसके बाद जब उसने उन रुपयों को निकालने की कोशिश की, तो वह ऐसा नहीं कर पाया.
विक्टिम ने कंपनी के रिप्रिजेंटेटिव से भी बात की. फिर विक्टिम को बताया कि उसका अकाउंट फ्रीज है. डिफ्रीज कराने के लिए 35 लाख रुपये की डिमांड की. इसके बाद विक्टिम ने महिला कॉल किया, जिसने कॉल नहीं उठाया. फिर उसे स्कैम के बारे में पता चला.