रिटायर पुलिस इंस्पेक्टर हुआ साइबर फ्रॉड का शिकार, बैंक खाते से उड़ाए 20 लाख 

21 Dec 2023

साइबर फ्रॉड का शिकार एक पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर हुए हैं, जिनके बैंक अकाउंट से स्कैमर्स ने कुल 20.75 लाख रुपये उड़ा लिए. 

पुलिस इंस्पेक्टर हुए शिकार 

दरअसल, आए दिन साइबर फ्रॉड के नए-नए केस पढ़ने और सुनने को मिल रहे हैं. लेटेस्ट मामला चंडीगढ़ से सामने आया है. 

चंडीगढ़ से आया नया केस 

दरअसल, चंडीगढ़ पुलिस से रिटायर हो चुके पूर्व इंस्पेक्टर बिरेंदर सिंह ने बताया कि उन्हें इस महीने की शुरुआत में एक कॉल आया. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट्स से मिली. 

अनजान नंबर से आया कॉल 

उन्होंने बताया कि वह उनके ट्रेजरी ऑफिस से बोल रहा है और उन्हें अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना होगा, नहीं तो उनकी पेंशन रुक जाएगी. 

कॉल करके मांगा सर्टिफिकेट 

दरअसल, पेंशनर्स के लिए हर साल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना जरूरी होता है, नहीं तो उनकी आगे की पेंशन को होल्ड कर दिया जाता है.

क्या है लाइफ सर्टिफिकेट? 

बिरेंदर सिंह के पास कुछ समय के बाद दूसरी कॉल आई. इसके बाद बिरेंदर ने कॉल करने वाले की बातों पर यकीन कर लिया. उन्होंने अपनी पर्सनल डिटेल्स शेयर कर दी.

फिर आई दूसरी कॉल 

कुछ दिनों के बाद विक्टिम ने बताया कि उनके मोबाइल सिम कार्ड ने काम करना बंद कर दिया. इसके बाद उन्हें पता चला कि उनका सिम पोर्ट हो चुका है. 

अचानक सिम हो गई बंद 

इसके बाद उन्होंने जब आगे खोजबीन शुरू की, तो उन्हें पता चला कि वह साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए हैं. उनके बैंक अकाउंट से 20.75 लाख रुपये दो बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किए जा चुके हैं. 

दो अकाउंट में ट्रांसफर 20 लाख 

इसके बाद विक्टिम ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस स्टेशन में दी और कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. 

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट