17 Nov 2024
Credit: AI Image
साइबर ठगी का नया केस सामने आया है, जहां विक्टिम को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया गया है. विक्टिम एक 25 वर्षीय महिला हैं.
Credit: AI Image
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टिम महिला एक Instagram का इस्तेमाल कर रहे थे. इस दौरान उन्हें एक पोस्ट नजर आया.
Credit: AI Image
इस पोस्ट में 'Amazon Freshers Job in India' का जिक्र था. इसके बाद उन्होंने उस पोस्ट पर क्लिक कर दिया. इसके बाद उन्हें WhatsApp पर एक मैसेज रिसीव हुआ.
Credit: AI Image
रिसीव मैसेज में दावा किया था कि सिंपल ऑनलाइन टास्क को कंप्लीट करने के लिए अट्रैक्टिव रिटर्न मिलेगा.
Credit: AI Image
शुरुआत में उन्हें टास्क कंप्लीट करने के बदले में कुछ रिटर्न भी रिसीव हुई. इसके बाद स्कैमर्स ने विक्टिम को चंगुल में फंसाया.
Credit: AI Image
विक्टिम को एक अन्य प्रोग्राम के बारे में बताया. यहां विक्टिम को हाई रिटर्न का प्लान बताया. इसके बाद विक्टिम स्कैमर्स की बातों में आ गया.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम फेक वादों के झांसे में आ गया. इसके बाद विक्टिम ने अलग-अलग UPI आईडी पर रुपये ट्रांसफर कर दिए.
Credit: AI Image
विक्टिम ने 18 अक्टूबर से 24 अक्टूबर के बीच में करीब 1.94 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद विक्टिम को कोई रिटर्न नहीं मिला.
Credit: AI Image
कई बार कोशिश के बाद भी वह अपनी रकम को नहीं निकाल पाया. इसके बाद विक्टिम को समय़ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है.
Credit: AI Image
इसके बाद विक्टिम ने पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद उन्होंने पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई.
Credit: AI Image