OLX पर कूलर बेचने के लिए डाला पोस्ट, पहले मिले 5 रुपये और फिर लुट गए 2 लाख

03 Sep 2024

Credit: Getty

OLX  का बहुत से लोग पुराना सामान खरीदने और बेचने के लिए इस्तेमाल करते हैं. इसी इरादे से बेंगलुरु के एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने अपने एयर कूलर की डिटेल्स पोस्ट कीं.

OLX पर पोस्ट पड़ा भारी

Credit: Getty 

सॉफ्टवेयर इंजीनियर इस दौरान एक साइबर ठगी का शिकार हो गया और उसके बैंक अकाउंट से 2 लाख रुपये उड़ा लिए गए. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

लगा 2 लाख रुपये का चूना  

Credit: Getty 

बेंगलुरु में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने OLX पर एयर कूलर की डिटेल्स को पोस्ट किया, क्योंकि वह उसे सेल करना चाहता था. पोस्ट करते ही कुछ मिनट के अंदर उसके पास मैसेज आया. 

बेच रहा था पुराना एयर कूलर 

Credit: Getty 

मैसेज करने वाले ने खुद का नाम श्रीकांत वर्मा बताया, उसने कहा कि उसका सेकेंड हैंड सामान का शोरूम है. इसके बाद कॉलर ने कूलर खरीदने की बात की. 

आया स्कैमर्स का मैसेज 

Credit: Getty 

दोनों की बातचीत के बाद कूलर को 5100 रुपये में खरीदने का तय हो गया. इसके बाद खरीददार ने विक्टिम को मैसेज किया कि वह अभी पेमेंट कर रहे हैं और कूलर कल पिकअप कर लेंगे. 

इतने रुपये में हुई डील 

Credit: Getty 

इसके बाद विक्टिम को आरोपी ने एक QR Code भेजा और उसे स्कैन करने को कहा. इसके बाद विक्टिम को 5 रुपये प्राप्त हुए. फिर आरोपी ने कहा कि अब मैं आपको फुल पेमेंट करने का QR Code भेज रहा हूं.

पहले मिले 5 रुपये 

Credit: Getty 

इसके बाद विक्टिम ने जब उस QR Code को स्कैन किया, तो विक्टिम को रुपये रिसीव होने की जगह उसके बैंक अकाउंट से रुपये कट गए. 

बैंक अकाउंट से कटे रुपये 

Credit: Getty 

इसके बाद जब विक्टिम ने इसके बारे में बताया तो आरोपी ने कहा कि टेक्निकल प्रोब्लम है. दोबारा QR Code कोड भेजा. 

टेक्निकल प्रॉब्लम का हवाला 

Credit: Getty 

ऐसे विक्टिम के बैंक अकाउंट से टोटल 2 लाख रुपये कट गए. इसके बाद विक्टिम को समझ आया कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. 

2 लाख रुपये कटे 

Credit: Getty 

इसके बाद उसने पुलिस को इस पूरे मामले की जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट 

Credit: Getty