शेयर मार्केट के चक्कर में फंसा इंजीनियर, गंवा दिए 36 लाख, ना करें ये गलती 

05 July 2024

साइबर ठगी का नया केस सामने आया है, जहां एक इंजीनियर ने अपनी मेहनत की कमाई को गंवा दी.  साइबर ठगों ने विक्टिम को बड़ी ही चालाकी से लूटा है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

साइबर ठगी का नया केस 

Credit: AI Image

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महाराष्ट्र के रहने वाले विक्टिम ने  साइबर विक्टिम ने साइबर सेल में पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई है. उन्होंने बताया है कि साइबर ठगों ने उनको कैसे शिकार बनाया है. 

साइबर सेल में दर्ज कराई कंप्लेंट 

Credit: AI Image

पुलिस कंप्लेंट के मुताबिक, विक्टिम पेशे से इंजीनयर है. उनका तीन लोगों से संपर्क हुआ. तीनों ने एक-एक करके कॉल की. इसके बाद 19 मार्च से लेकर 15 मई के बीच उनके साथ 36 लाख रुपये की ठगी हो गई. 

तीन लोगों से हुई बातचीत

Credit: AI Image

दरअसल, साइबर ठगी की शुरुआत एक WhatsApp से हुई. जहां उन्हें एक ग्रुप से जोड़ा. इसके बाद वहां विक्टिम को अलग-अलग साइबर शेयर मार्केट के प्रोफिट के बारे में बताया. 

WhatsApp से शुरुआत 

Credit: AI Image

इस दौरान विक्टिम को बताया कि वह कुछ रुपये इनवेस्ट करके अच्छा हाई रिटर्न कमा सकते हैं. इसके बाद विक्टिम इस चक्कर में फंस गया. 

शेयर मार्केट के चक्कर में फंसा 

Credit: AI Image

इसके बाद उसे शेयर खरीदने और बेचने के बारे में बताया. यह सारा प्रोसेस फर्जी था और इसके लिए एक ऐप का इस्तेमाल होता था, जो फेक डिटेल्स शो करता था.

फर्जी ऐप का किया इस्तेमाल 

Credit: AI Image

शेयर मार्केट के चक्कर में फंसकर विक्टिम ने अलग-अलग शेयर और IPO में रुपये इनवेस्ट कर दिए. यह इनवेस्टमेंट टोटल 36 लाख रुपये थी और उसके बदले अच्छा प्रोफिट भी दिखा.

शेयर और IPO खरीदे

Credit: AI Image

विक्टिम के सामने इस खेल का खुलासा तब हुआ, जब उसने प्रोफिट से कुछ रुपये निकालने की कोशिश की और वह नाकाम रहा. 

साइबर ठगी का खुलासा

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम को समझ आया कि वह साइबर टगी का शिकार हो चुका है. इसके बाद उसने पुलिस से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी.  

पुलिस को दी जानकारी 

Credit: AI Image