cyber fraud with man

बुजुर्ग को आया अनजान नंबर से कॉल, साइबर ठग 11 लाख लेकर हो गया रफू चक्कर

AT SVG latest 1

19 Jan 2024

cropped cyber fraud New

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए केस पढ़ने और सुनने को मिल रहे हैं. अब नया मामला नासिक से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट से 11 लाख रुपये उड़ा लिए. 

साइबर फ्रॉड का केस 

cyber fraud AI image

दरअसल, साइबर फ्रॉड के इस खेल में इस बार शिकार एक बुजर्ग व्यक्ति हुए हैं. स्कैमर्स ने बड़ी चालाकी से उन्हें चूना लगाया है.

बुजुर्ग को बनाया शिकार 

cyber fraud with man Ai

पुलिस ने 16 जनवरी को इस मामले को दर्ज कर लिया है. आइए इस साइबर फ्रॉड के बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

cropped fraudulent

विक्टिम को 28 दिसंबर को एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बताया. 

कैसे शुरू हुआ फ्रॉड? 

Cyber Fraud New case 2

इसके बाद विक्टिम के मोबाइल में एक ऐप इंस्टॉल कराया. इस तरह से उसने मोबाइल का एक्सेस लिया.

ऐप कराया इंस्टॉल 

cyber fraud case 1

इसके बाद विक्टिम के बैंक अकाउंट से 10.8 लाख रुपये उड़ा लिए गए. इसके बाद विक्टिम ने बैंक से संपर्क किया. 

10.8 लाख रुपये उड़ाए

Online Fraud News

आखिर में विक्टिम को पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. फिर उसने उस मामले की जानकारी पुलिस को दी. 

पुलिस से किया संपर्क 

cyber Fraud complaint 1

साइबर क्रिमिनल्स या फिर कोई भी अनजान व्यक्ति आपको फोन में कोई ऐप इंस्टॉल करने को कहता है, तो सावधान हो जाइये. 

हमेशा रखें ध्यान 

cyber fraud women 1

साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए जरूरी है कि आप किसी अनजान लिंक पर क्लिक करके ऐप इंस्टॉल ना करें. 

लिंक से ऐप इंस्टॉल ना करें