साइबर फ्रॉड के आए दिन नए केस पढ़ने और सुनने को मिल रहे हैं. अब नया मामला नासिक से सामने आया है, जहां एक व्यक्ति के बैंक अकाउंट से 11 लाख रुपये उड़ा लिए.
दरअसल, साइबर फ्रॉड के इस खेल में इस बार शिकार एक बुजर्ग व्यक्ति हुए हैं. स्कैमर्स ने बड़ी चालाकी से उन्हें चूना लगाया है.
पुलिस ने 16 जनवरी को इस मामले को दर्ज कर लिया है. आइए इस साइबर फ्रॉड के बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
विक्टिम को 28 दिसंबर को एक अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को बैंक का कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव बताया.
इसके बाद विक्टिम के मोबाइल में एक ऐप इंस्टॉल कराया. इस तरह से उसने मोबाइल का एक्सेस लिया.
इसके बाद विक्टिम के बैंक अकाउंट से 10.8 लाख रुपये उड़ा लिए गए. इसके बाद विक्टिम ने बैंक से संपर्क किया.
आखिर में विक्टिम को पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. फिर उसने उस मामले की जानकारी पुलिस को दी.
साइबर क्रिमिनल्स या फिर कोई भी अनजान व्यक्ति आपको फोन में कोई ऐप इंस्टॉल करने को कहता है, तो सावधान हो जाइये.
साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए जरूरी है कि आप किसी अनजान लिंक पर क्लिक करके ऐप इंस्टॉल ना करें.