साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर के बैंक अकाउंट से 1.8 करोड़ रुपये उड़ा लिए.
साइबर ठग ने डॉक्टर को इस जाल में फंसाने के लिए एक हाई रिटर्न का लालच दिया. आखिर में जाकर वह एक साइबर फ्रॉड का शिकार हो गया. इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
कर्नाटक स्थित डॉक्टर को एक एक दिन एक अनजान नंबर से कॉल आया. उसने खुद को फाइनेंशियल एडवाइजर बताया.
इसके बाद फेक फाइनेंशियल एडवाइजर ने डॉक्टर एक हाई रिटर्न का लालच दिया. इसके बाद स्टॉक मार्केट में इनवेस्ट करने को कहा.
कॉलर ने विक्टिम को बताया कि प्लेनेट इमेज इंटरनेशनल कंपनी के IPO निकले हैं. उसमें इनवेस्ट कर हाई रिटर्न कमा सकते हैं.
स्कैमर्स ने डॉक्टर से एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जॉइन करने को कहा. इसके बाद यह इंटरैक्शन एक खतरनाक स्कैम में तब्दील हो गया.
साइबर क्रिमिनल्स ने एक दिन डॉक्टर के बैंक अकाउंट से 1.79 करोड़ रुपये उड़ा लिए. ये रकम अलग-अलग अकाउंट में ट्रांसफर की गई.
डॉक्टर ने जब बैंक अकाउंट चेक किया तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद उन्हें समझ आया कि वह साइबर ठगी के शिकार हो गया है.
इसके बाद विक्टिम ने इसकी जानकारी पुलिस को दी और कंप्लेंट दर्ज कराई. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.