साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस पढ़ने और सुनने को मिल रहे हैं. साइबर फ्रॉड का एक ऐसा ही नया केस मुंबई से सामने आया है, जहां एक डॉक्टर शिकार हुए हैं.
दरअसल, 52 साल के डॉक्टर प्रभात शाह ने फेसबुक पर एक पोस्ट देखा, जिसमें बैंक द्वारा डिफॉल्टर की जब्त की गई प्रोपर्टी और कार को लिस्टेड किया.
फेसबुक पोस्ट में Fortuner E4 को 19 लाख रुपये में लिस्टेड दिखाया था, जो ब्रांड न्यू की वैल्यू से करीब आधे दाम में थी.
आधे दाम में Fortuner E4 की डील के लिए डॉक्टर ने पोस्ट में लिस्टेड नंबर पर कॉल किया. कॉल उठाने वाले ने बताया कि वह रिकवरी क्रेडिट मैनेजर है, जो सोलापुर के बैंक में हैं. कार की लोकेशन भी यही बताई.
इसके बाद अगले दिन कॉल आई, डॉक्टर से कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट मांगे गए. इसमें आधार कार्ड, पैन और बैंक स्टेटमेंट शामिल थी.
इसके बाद डॉक्टर के पास एक असली जैसा दिखने वाला ईमेल आया. इसमें कार को खरीदने का प्रोसेस बताया और कुछ पेमेंट करने को भी कहा.
इसके बाद डॉक्टर ने सस्ती कार के लालच में एक बैंक अकाउंट में 5.87 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. यह रकम टोकन मनी के रूप में दी थी.
इसके बाद डॉक्टर कार की डिलिवरी लेने के लिए सोलापुर पहुंचे, तो वह लोकेशन फर्जी निकली. इसके बाद डॉक्टर को समझ आया है कि साइबर फ्रॉड के शिकार हो गए हैं.
साइबर फ्रॉड का पता चलते ही डॉक्टर ने इस मामले की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने केस दर्ज जांच शुरू कर दी है.