साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है, जहां महिला के बैंक अकाउंट से 1-2 लाख रुपये नहीं, बल्कि 8 लाख रुपये उड़ा लिए. आइए इस पूरे मामले के बारे में जानते हैं.
दरअसल, स्कैमर्स ने महिला को फर्जी क्राइम ब्रांच ऑफिसर का कॉल आया. इसके बाद कई कानूनी केस की मदद से धमकाया और 8 लाख रुपये ठग लिए.
दरअसल, दिल्ली के वसंत कुंज में रहने वाली महिला एक सरकारी अफसर हैं. उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसने खुद को कुरियर एजेंट बताया.
कुरियर एजेंट ने बताया कि आपके नाम से एक पार्सल है. उसने कहा, वह पार्सल ताइवान से आया है और उसमें कई गैर कानूनी आइटम मिलें. अब यह पार्सल कस्टम ने जब्त कर लिया है.
कुरियर एजेंट ने बताया कि अब इस मामले को लेकर मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिसर से बात करनी होगी. कुरियर एजेंट की कॉल के बाद तुरंत एक अन्य कॉल आई.
कॉलर ने महिला को बताया कि उनके नाम का आधार कार्ड एक पार्सल के साथ मिला है. इसमें कुछ पासपोर्ट, क्रेडिट कार्ड, कुछ कपड़े, एक लैपटॉप और 140 ग्राम संदिग्ध पदार्ध पाया है.
महिला ने जब मुंबई जाने से मना किया, तो उसे बताया गया कि वह वीडियो कॉलिंग ऐप Skype के जरिए भी कनेक्ट हो सकती हैं. इसमें कुछ पूछताछ होगी.
स्काइप वीडियो कॉल पर महिला से पहले, उसके परिवार के बारे में पूंछा. कौन क्या करता है? उसकी जानकारी ली. इसके बाद महिला को बताया कि उनका नाम मनी लाउंड्रिंग केस में भी है.
महिला को बताया कि उनका नाम 850 मिलियन एंटी टेररिस्ट फाइंनेंस और ड्रग तस्करी में है. इसके बाद महिला घबरा गई. साथ ही महिला से कुछ रुपये भेजने को कहा, ताकि उनका अकाउंट वेरिफाई हो सके.
इसके बाद महिला से स्कैमर्स ने 8 लाख रुपये ट्रांसफर करने को कहा. महिला ने घबराकर, इतनी बड़ी रकम ट्रांसफर कर दी. इसके बाद महिला को समझ आया है कि वह साइबर स्कैम का शिकार हुई है.