07 Aug 2024
Credit: AI Image
नई दिल्ली से साइबर ठगी का नया केस सामने आया है, जहां विक्टिम को साइबर क्रिमिनल्स ने बड़ी ही चालाकी से 31 लाख का चूना लगा दिया.
Credit: AI Image
दिल्ली में रहने वाले 60 साल के बुजुर्ग ने मंगलवार को पुलिस कंप्लेंट में बताया कि उसने वे रुपये अपनी बेटी की शादी के लिए रखे थे. ये जानकारी PTI ने शेयर की है.
Credit: AI Image
ईस्ट दिल्ली के प्रीत विहार इलाके में रहने वाले विक्टिम को साइबर क्रिमिनल्स ने हाई रिटर्न का वादा किया. इसके बाद उन्हें इनवेस्टमेंट करने को कहा.
Credit: AI Image
विक्टिम ने पुलिस कंप्लेंट में बताया है कि इस साल जनवरी में वह सोशल मीडिया अकाउंट को चेक कर रहे थे. वहां उन्हें एक विज्ञापन नजर आया.
Credit: AI Image
FIR के मुताबिक, विक्टिम को हाई रिटर्न की जानकारी दी और उसके चक्कर में वह फंस गए. यहां शेयर मार्केट में रुपये लगाने को कहा.
Credit: AI Image
विक्टिम ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए कुछ रुपयों को सेविंग अकाउंट में रखा था. वे उन रुपयों को ज्यादा करना चाहते थे, लेकिन वह साइबर ठगी का शिकार हो गए.
Credit: AI Image
साइबर ठगों ने विक्टिम से सबसे पहले 1 लाख रुपये की रकम मांगी, इसके बाद उन्हें मांगने पर रिफंड मिल गया.
Credit: AI Image
ऐसे में विक्टिम को यकीन हो गया कि यह काम एकदम सही है. इसके बाद विक्टिम ने मोबाइल ऐप के जरिए आने वाले 1 महीन के अंदर 31 लाख रुपये इनवेस्ट कर दिए.
Credit: AI Image
इसके बाद जब विक्टिम ने अपने रुपयों को वापस मांगा, तो साइबर क्रिमिनल्स की तरफ से कोई जानकारी नहीं दी गई.
Credit: AI Image
इसके बाद उन्हें समझ आया कि वे साइबर ठगी के शिकार हो चुके हैं. इसके बाद उन्होंने साइबर सेल को इसकी जानकारी दी और कंप्लेटं दर्ज कराई.
Credit: AI Image