28 February, 2023 By: Aajtak

ऐसा 'कॉकरोच' जो बचाएगा लोगों की जान, गजब की है टेक्नोलॉजी

लोगों की जान बचाएंगे? 

क्या कॉकरोच लोगों की जान बचाने के काम कर सकते हैं? वैसे तो घर में कॉकरोच दिख जाए, तो लोग इसे मारने या भगाने में लग जाते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

रिसर्चर्स कर रहे इन पर काम 

मगर क्या हो अगर ये कॉकरोच लोगों की जान बचाने का काम कर सकें. रिसर्चर्स इन्हें इस तरह से डेवलप करने में लगे हुए हैं कि ये आपदा में मदद करें. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Cyborg कॉकरोच

आपने Cyborg का कॉन्सेप्ट सुना होगा? ऐसा ही कुछ रिसर्चर्स कॉकरोच के साथ भी कर रहे हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

सोलर पैनल और चिप्स लगे हैं

जापान में रिसर्चर्स ने कॉकरोच के ऊपर सोलर पैनल और कुछ चिप्स लगाई हैं. इनकी मदद से कॉकरोच को रिमोटली कंट्रोल किया जा सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

किन कॉकरोच का किया है यूज

रिसर्चर्स ने इसके लिए Madagascar hissing कॉकरोच का इस्तेमाल किया है. ये कॉकचोर उल्टे होने के बाद खुद को सीधा कर सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

आसानी से उठा सकते हैं भार

इतना ही नहीं ये अपने ऊपर चिप्स और सोलर पैनल को उठा सकने में भी सक्षम हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

कैमरा और सेंसर भी लगेंगे

रिसर्च को उम्मीद है कि जल्द ही इस कॉकरोच में सेंसर और कैमरा भी इंस्टॉल किया जा सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

जान बचाने में करेंगे मदद

इसकी मदद से भूकंप और दूसरी आपदाओं में लोगों को बचाने के लिए चलने वाले रेस्क्यू मिशन में मदद मिलेगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram