सस्ते बादाम के चक्कर में हुआ ऑनलाइन फ्रॉड

गलती से भी ना करें ये काम 

18 Sept 2023

Aajtak.in

फेसबुक, इंस्टाग्राम या अन्य किसी प्लेटफॉर्म पर बहुत से विज्ञापन देखे होंगे, जहां कई सामान काफी सस्ता मिलता है. ऐसे ही सस्ते सामान के चक्कर में एक क्लर्क ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया.

फेसबुक आदि पर कई विज्ञापन

दरअसल, लखनऊ के एडिशनल सिविल जज के दफ्तर में क्लर्क के पद पर काम करने वाले व्यक्ति एक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गया है.  

क्लर्क हैं विक्टिम 

दरअसल, विक्टिम फेसबुक चला रहा था, वहां उसे बिग बजार के नाम से एक विज्ञापन नजर आया. इस विज्ञापन में 279 रुपये किलोग्राम में बादाम मिल रहे थे. 

फेसबुक पर दिखा फर्जी Ads 

फर्जी विज्ञापन पर नजर आने वाली डील को क्रैक करने के लिए यूजर्स ने उस पर क्लिक कर दिया. इसके बाद फोन एकदम से फ्रीज हो गया, जिसके बाद तुरंत फेसबुक ऐप को बंद कर दिया.

विज्ञापन पर किया क्लिक 

इस घटना के एक दिन बाद व्यक्ति को एक नोटिफिकेशन प्राप्त हुआ, जिससे उसे पता चला कि उसके बैंक अकाउंट से 67 हजार रुपये कट गए हैं. इसके बाद उसने तुरंत पुलिस से संपर्क किया. 

खाते से कट गए रुपये 

विक्टिम ने साइबर क्राइम अथॉरिटी को भी इसकी जानकारी दी और पुलिस ने बैंक के साथ मिलकर 35 हजार रुपये रिकवर कर लिए हैं. बाकी रकम को वापस लाने पर काम चल रहा है. 

वापस मिले 35 हजार 

विक्टिम ने बताया कि करीब आधी रकम मिलने के बाद उसे थोड़ी राहत मिली. विक्टिम ने बताया कि इसके लिए वह लगातार पुलिस और बैंक से संपर्क बनाए हुए था.

पुलिस और बैंक से संपर्क 

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर फर्जी विज्ञापन दिखाकर भोले-भाले लोगों को ठगने वाला यह कोई नया मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे कई केस सामने आ चुके हैं. 

पहले भी आ चुके हैं केस 

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म या फिर सोशल मीडिया अकाउंट पर नजर आने वाले आकर्षक ऑफर्स और डील्स के लालच में ना आएं. ना ही किसी से साथ OTP आदि शेयर करें. 

ना करें ये गलती