7 July 2024
Credit: AI Image
एक रिटायर महिला को 80 लाख रुपये का चूना लगा है. इसमें महिला को एक कॉल आई और फिर उन्हें एक दिन का समय दिया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
Credit: AI Image
साइबर ठगी के आए दिन नए-नए केस सामने आ रहे हैं, जहां एक नया मामला सामने आया है. इसमें चंडीगढ़ की महिला को 80 लाख का चूना लगा है.
Credit: AI Image
पुलिस ने इस मामले को दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. शनिवार को पुलिस ने इस मामले की जानकारी दी.
Credit: AI Image
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता का नाम प्रीतपाल कौर है, जो चंडीगढ़ की रहने वाली है. वे CRID के रिटायर हैं.
Credit: AI Image
पुलिस ने बताया कि उन्हें अनजान नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को मुंबई क्राइम ब्रांच का ऑफिसर बताया.
Credit: AI Image
आरोपी कॉलर ने महिला को बताया कि उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. महिला को मनी लाउंड्रिंग केस में संलिप्त बताया और गिरफ्तार करने की धमकी दी.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला को डराया और धमकाया. इसके बाद रिटायर महिला घबरा गई. इसके बाद पुलिस ने महिला को एक ऑप्शन दिया.
Credit: AI Image
फेक पुलिस वाले ने बताया कि महिला को सर्विलांस के लिए 80 रुपये डिपॉजिट कराने होंगे. वेरिफिकेशन वे निर्दोष मिली, तो ये रुपये रिफंड हो जाएंगे.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला ने फेक पुलिस वाले की बातों पर यकीन कर लिया. इसके बाद उसने 80,31,764 रुपये ट्रांसफर करा दिए.
Credit: AI Image
इसके बाद महिला को पता चला कि वह असल में साइबर ठगी का शिकार हो चुकी है. इसके बाद महिला ने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी.
Credit: AI Image